खबरें उद्योग जगत की.......

कार्स 24 के रुचित अग्रवाल ने युवाओं को स्टार्टअप के लिए दिया गुरुमंत्र
आगरा, 10 सितंबर। नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स ने रविवार को होटल क्लार्क्स शिराज में स्टार्टअप इंडिया कॉन्क्लेव "नई सोच नया भारत" का आयोजन किया। कॉन्क्लेव में कार्स 24 के मुख्य वक्ता रुचित अग्रवाल ने युवाओं को सफल स्टार्टअप के बारे में गुरुमंत्र दिया।
रुचित अग्रवाल ने युवाओं से कहा कि हमारे देश में आइडिया की कमी नहीं है। लेकिन आइडिया को लेकर आप प्रयास आरंभ नहीं करते, अध्ययन नहीं करते, समस्या और उसके समाधान पर काम नहीं करते तो सफलता नहीं मिल सकती है। 
आयोजन में केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने शहर के उद्यमियों और युवाओं से अंगदान की अपील की। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि युवा उनके पास विचार लेकर आएं, उद्यम स्थापित करने के लिए वे सहयोग करेंगे। 
चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि देश में एक लाख से अधिक स्टार्टअप हैं और 110 यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं। इसमें आगरा की भागीदारी बढ़ानी है। अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया का उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है।
पैनल चर्चा में कैनरा बैंक, एसबीआई के पदाधिकारियों ने बैंक योजनाओं की जानकारी दी। एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर ब्रजेश यादव ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। विनय खंगर ने कोल्ड चैन व्यवसाय में अनुभव साझा किए। समन्वयक सचिन सारस्वत ने पैनल चर्चा की शुरुआत की।
गोपाल खंडेलवाल,  संजय गोयल, राजीव अग्रवाल, मयंक मित्तल, अनूप गोयल, मनोज बंसल, अनिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, डॉ नवीन गुप्ता, डॉ अभिलाषा सिंह, प्रशांत शर्मा, डॉ रिजु अग्रवाल, डॉ शांतनु कुमार, डॉ शीतल सचदेवा आदि उपस्थित रहे। 
____________________________
तीन दिवसीय बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी शुरू
आगरा। आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो की तीन दिवसीय बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय शिवहरे (एमएलसी) ने किया। 
प्रदर्शनी में विधायक जीएस धर्मेश जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, मथुरा के मेयर विनोद ग्रवाल भी पहुंचे। प्रदर्शनी में 92 स्टॉल लगी हैं। जिसमें मुख्ययः उप्र सहित दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, दिल्ली, राजकोट, हैदराबाद, कर्नाटक के मैन्यूफैक्चरर है। प्रदर्शनी का समापन 12 सितम्बर को शाम 6 बजे होगा।
ज्वैलरी प्रदर्शनी में चांदी के जूते चप्पल, टी-सेट, फ्रिज में रखने के लिए पानी की बोतल से लेकर आकर्षक नगों से जड़ाऊ शो-पीस, नौ रात्रों में पूजे जाने वाले टेसू झांसी से लेकर सब कुछ है। प्रदर्शनी में पांच किलो की पायल, कंदौनी और महाभारत में अर्जुन का रथ जिसके साऱथी श्रीकृष्ण बने थे, उत्पाद के रूप में नजर आ रहे हैं। शादी में दूल्हा-दुल्हन के लिए चांदी के जूते, चप्पल से लेकर पर्स, छड़ी और जयमाला भी है। 
____________________________
हस्तशिल्प स्टोन उत्पादों की उन्नत पैकेजिंग का महत्व बताया
आगरा, 10 सितंबर। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ने शंकर को यहां "हस्तशिल्प स्टोन उत्पादों की उन्नत पैकेजिंग" पर वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप का उद्देश्य इसके प्रतिभागियों को आधुनिक पैकेजिंग रणनीतियों को बताना था।
वर्कशॉप में हस्तशिल्प निर्यातक संघ (एचईए), के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने कहा कि बदलते मार्केटिंग परिदृश्य की ताजा जानकारियों से हमारे हस्तशिल्प निर्यातकों को अवगत कराने और वो पैकेजिंग में आ रहे नए बदलावों को अपना कर प्रतिस्पर्धी बने रहने को लेकर यह वर्कशॉप बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ. माधब चक्रवर्ती, पैकेजिंग सलाहकार-ईपीसीएच और पैकेजिंग विशेषज्ञ ने हस्तशिल्प स्टोन उत्पादों के लिए सबसे प्रभावी पैकेजिंग रुझानों और व्यवसायों को अपनी पैकेजिंग को पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए क्या लागू करना चाहिए के बारे में बताया। 
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया भर में उपभोक्ता पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के प्रति जागरूक हो रहे हैं, उनकी खरीदारी के निर्णयों को प्रेरित करने में पैकेजिंग का किरदार अहम है। वर्कशॉप में अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत के साथ साथ आगरा से 50 से अधिक निर्यातक उपस्थित थे।
________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments