रिमझिम बारिश के बीच जनकपुरी में जनकमहल का भूमि पूजन

- 86 फीट ऊंचा, 200 फीट चौड़ाई और पचास फीट गहराई वाला होगा जनक महल 
- वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने दी यज्ञ में आहुतियां 
आगरा, 10 सितंबर। रिमझिम बारिश के बीच जनकपुरी संजय प्लेस में आज रविवार को जनक महल के लिए भूमि पूजन किया गया। पंडित देवेंद्र शास्त्री ने वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन व हवन-यज्ञ कराया। राजा जनक पीएल शर्मा, जनकपुरी समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल और स्वागताध्यक्ष बृज मोहन तापड़िया ने सपत्नीक मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने भी हवन पूजन में पूरी श्रद्धा से भाग लिया। आरती और प्रसाद वितरण के साथ पूजा या समापन हुआ।
जनक महल का निर्माण कर रहे अभिनंदन डेकोरेटर्स (पुरुषोत्तम टैंट हाउस) के अजय गोयल अज्जू भाई, राहुल गोयल जौनी और सचिन गोयल ने बताया कि आज पूजन के साथ ही महल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। महल निर्माण के लिए विशेष रूप से कोलकाता से निपुण कारीगरों को बुलाया गया है। महल का डिजायन अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर तैयार किया जायेगा। 
उन्होंने बताया कि लगभग 86 फीट ऊंचा यह महल 200 फीट चौड़ाई और पचास फीट गहराई वाला होगा। महल को तैयार करने में कुल सौ कारीगरों का योगदान रहेगा। इसमें प्लाईवुड, फाइबर और थर्मोकोल का प्रयोग किया जायेगा। महावीर लाइट कम्पनी द्वारा एलईडी लाइटों से मंच की विशेष विद्युत प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। जनक महल पर द्विस्तरीय मंच बनाया जायेगा। आठ फीट ऊंचे मंच पर केवल सभी स्वरूप विराजमान होंगे और उसके नीचे चार फीट ऊंचे मंच से आरती, भजन आदि कार्यक्रम होंगे। महल के सामने दोनों ओर साइड में विशिष्ट दर्शक दीर्घाऐं बनाई जायेंगी। इसके अलावा जनक महल की मुख्य सड़क पर दो सिंहद्वार अवध बैंक्वेट और आजाद पेट्रोल पंप पर बनाए जायेंगे।
आज हवन-पूजन के अवसर पर जनकपुरी महोत्सव समिति के अनिल वर्मा, अनिल अग्रवाल, गजेंद्र शर्मा, के एन अग्निहोत्री, अशोक अरोड़ा, रंजीत सामा, बृजेंद्र सिंह बघेल, हीरेन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल राजू, विनय मित्तल, मुकेश अग्रवाल, अनिल रावत, आर एम सिंघल, मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, तपन अग्रवाल, सत्यपाल अरोड़ा, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितिन जौहरी, राकेश मेहरा, कमला शर्मा, मीरा अग्रवाल, सुनीता तापड़िया, नेहा अग्रवाल, पिंकी गुप्ता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments