15 लाख से अधिक हुई "न्यूज-नजरिया" के पाठकों की कुल संख्या

- आगरा का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला ब्लॉग/वेबसाइट
खबरों की दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले "न्यूज-नजरिया" ब्लॉगस्पॉट/वेबसाइट के अब तक कुल पाठकों की संख्या 15 लाख से अधिक हो गई है। यह गणना गूगल जैसी वेबसाइट नियंत्रक संस्था की है, जिसे किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा कम या ज्यादा नहीं किया जा सकता। आप सभी सुधि पाठकों के प्यार और दुलार से इस रीडरशिप में निरंतर वृद्धि जारी है। 
"न्यूज-नजरिया" ने हमेशा आप तक सटीक और भरोसेमंद खबरें पहुंचाने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया ऐसे दौर में है, जहाँ लोग खबरों पर आसानी से यकीन नहीं करते हैं। इस चुनौती के बीच "न्यूज-नजरिया" आप तक भरोसेमंद खबरें पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहा है। बीच-बीच में विचारकों, चिंतकों के लेखों, नजरियों, संस्मरणों को भी आपके सन्मुख रखा जाता है। 
आपके निरन्तर बढ़ते भरोसे से हमारे उत्साह में भी  वृद्धि हुई है। "न्यूज-नजरिया" का प्रयास रहेगा कि इस विश्वसनीयता को बनाये रखते हुए सटीक खबरें, लेख/विचार आप तक पहुंचते रहें। इस ब्लॉग/वेबसाइट को अपनी शुभकामनाओं और विज्ञापन के माध्यम से सम्बल प्रदान करने वालों का भी बहुत-बहुत आभार। आप सभी का स्नेह इसी प्रकार पल्लवित होता रहे।
- संजय तिवारी
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments