खबरें आगरा की........
आगरा, 08 अगस्त। आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स पब्लिक स्कूल में हुई घटना के विरोध में ताजनगरी के कुछ निजी स्कूल आज बंद रहे। स्कूलों में बच्चे नहीं बुलाये गए, लेकिन टीचर स्कूल पहुंचे। टीचर्स ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज किया।
टीचर्स का कहना है कि 31 जुलाई को आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की छात्रा श्रेया तिवारी की स्कूल में मौत हो जाने के बाद परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी जमानत खारिज कर दी गई, जिसका हम विरोध करते हैं।
अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने तय किया है कि पीड़ित परिवार को हम न्याय दिलाएंगे और उस की आर्थिक सहायता करेंगे। इसके साथ-साथ हम यह भी कहना चाहेंगे कि शिक्षक व शिक्षा समाज कुछ अलग है। हम लोग देश के लिए नागरिक बनाते हैं। उनमें से कुछ लोग गलत भी हो सकते हैं। लेकिन बिना जांच किए एक प्रिंसिपल और एक टीचर को जेल में बंद कर देना अच्छी बात नहीं है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया है।
_________________________
भेदभाव और शोषण के विरुद्ध दिया ज्ञापन
आगरा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, उत्तर प्रदेश एवं ब्राह्मण प्रोफेशनल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एडीएम सिटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सामान्य वर्ग के साथ हर क्षेत्र में निरन्तर हो रहे भेदभाव और शोषण के विरुद्ध समुचित उपाय एवं सवर्ण आयोग के गठन करने की मांग की गई है।
अध्यक्ष डॉ मधु भारद्वाज ने कहा कि देश के सर्वोच्च पदों पर दलित एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लोग अपनी योग्यता के आधार पर शोभायमान हैं। आजादी के 75 वर्ष बाद आरक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष नीलम बृजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वन्दना तिवारी, सुनीता झा, दीप्ति भार्गव आदि उपस्थित रहीं।
_____________________
आगरा। कमला नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रही भागवत कथा का समापन मंगलवार को सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। कथा व्यास आचार्य विष्णु दत्त द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पंडाल में उपस्थित श्रोता भावविभोर हो गए।
उन्होंने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि
मित्रता करो तो भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए उसकी मदद करे, परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रहती है जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है तब तक मित्रता रहती है जब स्वार्थ पूरा हो जाता है मित्रता खत्म हो जाती है।
इस अवसर पर मुकेश गर्ग, सुशील अग्रवाल, विनय बंसल, ओमकार गोयल, राजकुमार अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, दिनेश प्रताप सिंह, के.के बंसल, श्रीनाथ गुप्ता, आरती अग्रवाल, मोनिका बंसल, शिप्रा बंसल, संध्या अग्रवाल, राजीव बंसल उपस्थित रहे।
_________________________
बालक/बालिका क्रॉस-कन्ट्री दौड़
आगरा। क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पांच किमी की बालक/बालिका क्रॉस-कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। दौड़ प्रातः सात बजे स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर सदर बाजार होते हुये नन्द चौराहा, आयुक्त निवास होटल क्लार्कराज होते हुये लाल बहादुर शास्त्री से मुड़कर माल रोड पर चलकर अवंतीबाई चौराहे से मुकर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य द्वार पर सम्पन्न होगी।
विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। दौड़ में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी प्रातः छह बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर पहुंचें। प्रविष्टि निःशुल्क है।
___________________________
सबजूनियर बालिका फुटबाल के ट्रायल्स
आगरा। खेल निदेशालय एवं प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में सबजूनियर बालिका फुटबाल खेल की प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता बरेली में आयोजित की जायेगी। प्रदेशस्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला एवं मंडलीय ट्रायल्स एकलव्य स्टेडियम पर कराये जायेंगे।
जनपदीय चयन ट्रायल्स 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे से और मण्डलीय चयन ट्रायस 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होंगे। आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता 16 से 23 अगस्त तक बरेली में खेली जाएगी।
_____________________
Post a Comment
0 Comments