गाइड पर प्रतिबंध के खिलाफ पर्यटन संस्थाएं

- न्यूवो लियोन के गवर्नर को फोटो के लिए हवा में उछलने को कहने का आरोप 
आगरा, 09 अगस्त। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा गाइड राजीव सिंह ठाकुर को बैन किए जाने के बाद से पर्यटन से जुड़े लोगों में भारी हलचल मची हुई है। 
टूर एंड गाइड एसोसियेशनों से जुड़े लोगों ने एएसआई की कार्रवाई पर ही सवाल उठा दिया है। टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के राजीव तिवारी का कहना है कि एएसआई को जब गाइडों को लाइसेंस जारी करने का अधिकार नहीं है तो वह लाइसेंस को निरस्त नहीं कर सकता। गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि राजीव ठाकुर ने ऐसा कुछ नहीं किया जो अपराध की श्रेणी में आता हो, उनकी एसोसिएशन पूरी तरह उनके साथ है।
गौरतलब है कि आगरा किला घूमने आए न्यूवो लियोन के गवर्नर को फोटो के लिए हवा में उछलने को कहने वाले गाइड राजीव ठाकुर पर एएसआई ने प्रतिबंध लगा दिया है। अंगूरी बाग स्थित सफेद चबूतरे पर गर्वनर सैमुअल एजेजांद्रों गार्सिया सेपुलवेडा ने गाइड से फोटोग्राफी कराई थी। उछलने पर चबूतरे से फिसलने पर दुर्घटना भी हो सकती थी।
मेक्सिको के राज्य न्यूवो लियोन के गर्वनर सैमुअल एलेजांद्रों गार्सिया छह अगस्त को ताजमहल घूमने के लिए दिल्ली से आगरा आए थे। ताजमहल निहारने के बाद आगरा किला पहुंचे। पर्यटन मंत्रालय ने राजीव सिंह ठाकुर को गवर्नर के लिए गाइड नियुक्त किया था। आरोप है कि गाइड ने अंगूरी बाग स्थित सफेद चबूतरे पर गवर्नर से उछलकर फोटो खिंचाने के लिए कहा। यहां पर तैनात एसआईएस गार्ड किस्मतराज यादव व संतोष चौधरी ने गाइड से मना किया। फिर भी गाइड ने फोटो खींचीं। इस कृत्य को प्रोटोकॉल के विरुद्ध मानते हुए अधीक्षण पुरातत्वविद सुनीता तेवतिया ने गाइड राजीव ठाकुर के आगरा सर्किल में स्थित ताजमहल, किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों में कार्य करने पर प्रतिबंध लगा दिया।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments