समय कम होने का बहाना न बनाएं -सहगल

आगरा, 08 अगस्त। नेशनल चैम्बर द्वारा मनाये जा रहे स्थापना अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रेरणादायक उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेरणादायक उद्बोधन जाने माने प्रेरक अलख सहगल (जयपुर) द्वारा दिया गया।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यों को पूरा करने के लिए समय कम होने का बहाना करना उचित नहीं है बल्कि हमें योजना बनाकर कार्यों को करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वार्तालाप भी बड़ा ही स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि "सुनना" बहुत जरूरी है। हम सभी अकसर बोलते रहते हैं। 
कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश गोयल के साथ ही अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, केके पालीवाल, शांति स्वरूप गोयल, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा के साथ ही अनेक सदस्य उपस्थित थे।
मंडलायुक्त से की शिष्टाचार मुलाकात 
इससे पहले आज सुबह चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवागत मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी से शिष्टाचार भेंट कर आगरा के विकास से सम्बंधित विभिन्न मुख्य विषयों पर चर्चा की। उन्हें अवगत कराया कि गुरुद्वारा एवं सिकंदरा के मध्य ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आख्या प्रेषित करने के लिए निवर्तमान मंडल आयुक्त एक कमेटी का गठन कर गए हैं। मंडलायुक्त ने बताया कि सभी कार्यवाहियों को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष सीता राम अग्रवाल एवं प्रशासनिक समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन अतुल बंसल सम्मिलित थे। 
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments