अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने या थूकने वाले को 10 लाख के इनाम का ऐलान
- रिलीज से पहले ही फिल्म ओएमजी-2 का कड़ा विरोध, साध्वी ऋतंभरा ने भी जताई नाराजगी
आगरा, 10 अगस्त। अभिनेता अक्षय कुमार की कल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ओ माय गॉड-2 (OMG-2) का पहले ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। फिल्म के कुछ दृश्यों पर हिंदू संगठनों की ओर से आपत्ति जताई गई है। हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इन दृश्यों को हटाने की मांग की गई है।
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने गुरुवार को यहां फूल सैयद चौराहे पर फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया। अक्षय कुमार के पोस्टर पर कालिख पोती और उनका पुतला फूंका। पदाधिकारियों की ओर से ऐलान किया गया कि जो भी व्यक्ति अक्षय कुमार के मुंह पर थप्पड़ मारेगा या उनके चेहरे पर थूकेगा, उसको 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस सिनेमाघर में फिल्म रिलीज होगी, उसमें भी तीखे विरोध से पीछे नहीं हटेंगे।
राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने बताया, फिल्म ओएमजी-2 में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत का रोल निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अक्षय ने भगवान शिव के रूप में कई ऐसे काम किए हैं, जो भोलेनाथ की छवि को खराब करते हैं। भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार दुकान से कचौड़ी खरीदते हैं। गंदे तालाब के पानी में नहाते दिख रहे हैं। इस तरह के दृश्य देखकर हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिल्म पर बैन नहीं लगता, तो हिंदू परिषद इसके विरोध में आंदोलन तेज करेगी। संगठन के अध्यक्ष ने ऐलान किया कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो सिनेमा हॉल में जाकर इसका विरोध करेंगे।
हो-साध्वी ऋतंभरा
फिल्म ओएमजी-2 के विरोध में वृंदावन से साध्वी ऋतंभरा भी बड़ा बयान दे चुकी हैं। अपने आश्रम वात्सल्य ग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी ऋतंभरा ने कहा, "यह तो हिंदू धर्म की शिथिलता है, जिस वजह से बॉलीवुड बार-बार ऐसा दुस्साहस करता है। अगर बॉलीवुड किसी और धर्म के इष्ट पर टिप्पणी करने लगे, तो नारे लगने शुरू हो जाते हैं। पहले भी ऐसा हो चुका है कि फिल्मों में देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।" साध्वी ने कहा, "हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किसी के लिए भी उचित नहीं है। बॉलीवुड अगर ऐसा करता है तो पूरा हिंदू समाज प्रखरता से विरोध करे। भगवान शिव की भक्ति और उनके अलौकिक रूप के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।"
उज्जैन के महाकाल के पुजारियों ने भी ओएमजी-2 से महाकाल परिसर में फिल्माए गए दृश्यों को हटाने की बात कही है। पुजारियों का कहना है कि इस फिल्म में अश्लील सीन हैं। महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के सीन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
दरअसल, फिल्म की कहानी उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव के परम भक्त कांति शरण मुदगल (पंकज त्रिपाठी) के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में कांति के सामने भगवान प्रकट होते हैं और उसके जीवन में आने वाली चुनौतियों को हल करने में उसकी मदद करते हैं। अमित राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म से जुड़े निर्माताओं का कहना है कि टीजर में अक्षय कुमार को भगवान शिव के नहीं, बल्कि उनके दूत के रूप में दिखाया गया है। फिल्म वर्ष 2012 में रिलीज परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने श्रीकृष्ण का रोल किया था।
बता दें कि फिल्म ओएमजी-2 11 अगस्त को रिलीज होनी है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। यानि 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए यह फिल्म नहीं है। फिल्म पहले से ही विवादों में थी, वहीं ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसका विरोध और तेज हो गया है।
___________________________
Post a Comment
0 Comments