प्रदेशीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए छह मैच, चित्रकूट की टीम नहीं आई

आगरा, 10 अगस्त। क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय और जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज गुरुवार को दूसरे दिन छह टीमों के बीच मुकाबले हुए। जबकि चित्रकूट मंडल की टीम न आने पर वाराणसी मंडल को वाकोवर दे दिया गया।
पहला मैच बस्ती बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें किसी भी टीम द्वारा गोल न करने के कारण ड्रा रहा। दूसरा मैच झांसी बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें झांसी मण्डल 1-0 से विजयी रहा। झांसी मण्डल से अमन ने गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया। तीसरा मैच बरेली मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या मण्डल 4-0 से विजयी रहा। जिसमें अयोध्या मण्डल से अनुभव ने तीन गोल तथा सलमान ने एक गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया।
चौथा मैच प्रयागराज बनाम आजमगढ के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों की ओर से कोई गोल न करने के कारण मैच ड्रा रहा। पांचवां मैच अलीगढ़ मण्डल बनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें बस्ती मण्डल 1-0 से विजयी रहा। छठा मैच देवीपाटन बनाम सहारनपुर के मध्य खेल गया जिसमें देवीपाटन मण्डल 1-0 से विजयी रहा। सातवां मैच वाराणसी मण्डल बनाम चित्रकूट मण्डल के मध्य होना था किन्तु चित्रकूट मण्डल के न आने के कारण वाराणसी
मण्डल को वाकओवर घोषित किया गया। 
मैचों के दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी, बिल्लू चौहान, अरविन्द यादव, राघवेन्द्र सिंह चौहान, योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे। निर्णायकों में रजा उल्ला अंसारी, मनोज तिवारी, मनोहर सिंह, मो. इमरान, अजय यादव, अय्युव शाह, राहिल अनवर, परमजीत सिंह, विकास भारती, मो. फरहान, महेश चन्द्र, इमरान, मो. फरमान अहमद रहे।
________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments