खबरें आगरा की.....

-----------
डीसीपी सिटी ऑफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश 
आगरा, 09 अगस्त। एक महिला ने बुधवार को डीसीपी सिटी ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों न उसे किसी तरह रोक लिया। महिला थाना सिकंदरा में दर्ज एक केस को लेकर महिला परेशान थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला ने अपने बैग से बोतल में भरा ज्वलनशील पदार्थ निकाला और  चिल्लाकर आत्मदाह करने बात कहने लगी। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। 
पीड़ित महिला ने थाना सिकंदरा में जितेंद्र वर्मा के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। वह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। अब जितेंद्र वर्मा ने महिला के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज करा दिया है। इससे महिला परेशान थी। 
________________________
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर का सम्मान
आगरा। बौद्धिक सम्पदा अधिकार (जीआई) में लैदर फुटवियर को शामिल किये जाने पर फ्रेटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स द्वारा एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर का सम्मान किया गया। 
एफएएफएम कुलदीप सिंह कोहली ने कहा कि 500 साल पुरानी इस विरासत को बौद्धिक सम्पदा अधिकार के अंतर्गत जीआई टैग मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि है। पूरन डावर ने कहा कि हमारा सपना है कि आगरा जूता निर्माण में विश्व की ग्लोबल फैक्ट्री बने इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर संचित मुंजाल, संयुक्त सचिव नकुल मनचंदा, कोषाध्यक्ष रोमी मगन मौजूद रहे।
________________
थाना एत्माद्दौला के नवीनीकरण का उदघाटन 
आगरा। थाना एत्माद्दौला के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का बुधवार को पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिदंर सिंह और अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार ने फीता काटकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहाकि जल्दी शहर के सभी थानों का नवीनीकरण किया जाएगा। थानों में फरियादियों और पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी व्यवस्था होना शासन और पुलिस कमिश्नरेट की प्राथमिकता है। थाना एत्माद्दौला में पुलिस कर्मी और फरियादियों के लिए नए कक्ष तैयार किए गए हैं। थाने की बिल्डिंग का भी नवीनीकरण किया गया है।  पुलिस आयुक्त ने कहाकि लगातार थानों का नवीनीकरण कराया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का सहयोग भी मिल रहा है।
इस अवसर पर डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव, डीसीपी सोनम कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अरुण कुमार, एसीपी छत्ता आरके सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार व थाना प्रभारी ट्रांस यमुना सुमनेश विकल मौजूद रहे।
____________________
पार्षद ने मांगी माफी, सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म 
आगरा। सफाई कर्मियों की मंगलवार से शुरू हुई हड़ताल बुधवार को समझौता वार्ता के बाद समाप्त हो गई। सभी सफाई कर्मी दोबारा से काम पर लौट आए। सफाई कर्मी जिससे पार्षद पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगा रहे थे। पार्षद ऋषभ गुप्ता ने उनसे माफी मांग ली, जिसके बाद सभी सफाई कर्मियों का आक्रोश समाप्त हो गया। 
सफाई कर्मियों और पार्षदों के बीच में अपर नगर आयुक्त और थाना प्रभारी हरीपर्वत के द्वारा मध्यस्थता कराई गई। जिसके बाद यह पूरा मामला शांति से निपट गया। सफाई कर्मी संघर्ष समिति के अध्यक्ष झिल्लोराम के निर्देशन पर हड़ताल समाप्त कर दी गई।
_________________
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ 
आगरा। एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय में आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यालय के उप-निदेशक बृजेश यादव ने कार्मिकों और आस-पास के उद्यमियों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यालय के डॉ. मुकेश शर्मा, अभिषेक सिंह, दिनेश कुमार, हरीश सुंदरानी आदि उपस्थित थे। 
___________
स्थगित हुआ पुलिस कमिशनरी का घेराव
आगरा। विनोद गुप्ता हत्याकाण्ड मामले में आज पुलिस कमिश्नर ने मृतक के परिवारीजनों व वैश्य समाज के लेगों से मुलाकात की। आश्वासन दिया कि की कितना भी बड़ा अपराधी हो या पुलिस अधिकारी हो , उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी । उनके इस आश्वासन पर राष्ट्रीय वैश्य परिषद द्वारा 10 अगस्त को पुलिस कमिश्नरी के घेराव व प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया। 
राष्ट्रीय वैश्य परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो विनोद गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाने के अगली रणनीति बनाई जाएगी।
_____________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments