हर मंगलवार को उद्यमियों की समस्याएं सुनेंगे पुलिस कमिश्नर

आगरा, 06 अगस्त। पुलिस कमिश्नर डा प्रीतिंदर सिंह ने हर मंगलवार को उद्यमियों और व्यापारियों की शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण का फैसला किया है। डा. प्रीतिंदर सिंह ने यह निर्णय नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं कोर कमेटी के चेयरमैन प्रदीप वार्ष्णेय के अनुरोध पर लिया।
यह सुनवाई पुलिस लाइन स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर दोपहर एक से दो बजे के बीच होगी। डा प्रीतिंदर सिंह ने पहली सुनवाई के लिए आठ अगस्त की तिथि तय कर दी है।
प्रदीप वार्ष्णेय का कहना है कि इससे उद्यमियों और व्यापारियों से जुड़े मामलों को तेजी से सुलझाने में मदद मिलेगी। दरअसल एक मामले की चर्चा करते हुए प्रदीप वार्ष्णेय ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि कई बार उद्यमी पुलिस कार्यालय में मुलाकात का इंतजार करते रह जाते हैं, जबकि राजनेता व अन्य प्रमुख लोग अधिकारियों का अधिकांश समय ले लेते हैं। अतः उद्यमियों के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित किया जाना चाहिए।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments