खबरें आगरा की -2..........

श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम 
आगरा, 05 अगस्त। कमला नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आज चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। श्री कृष्ण जन्मोत्सव में बाल रुप में श्री कृष्ण की झांकी, नंद बाबा की झांकी वासुदेव जी की झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।
कथावाचक आचार्य श्री विष्णु दत्त द्वारा कहे गए प्रसंगों पर कई बार श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचे तो कई बार उनकी आंखों में आंसू आ गए। व्यास जी ने कथा में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा में लिखे मंत्र और श्लोक में केवल भगवान की आराधना और उनके चरित्र का वर्णन ही नहीं हैं श्रीमद् भागवत की कथा में वह सारे तत्व हैं जिनके माध्यम से जीव अपना कल्याण कर  सकता है साथ में अपने से जुड़े हुए लोगों का भी कल्याण करता है। कथा स्थल पर विनय बंसल, मोनिका बंसल, ओमकार गोयल, कमलेश गोयल, संजय अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, नरेंद्र शाह, उषा शाह, मुकेश गर्ग, संध्या गर्ग एवं राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
__________________________________
महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ
आगरा। अशोक ग्रुप के तत्वावधान में अशोक श्रुति मेमोरियल हॉस्पीटल में एक माह तक चलने वाले महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ शनिवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं आर एस एस के विभाग संघ संचालक भावेन्द्र एवं डा. रंजना बंसल द्वारा किया गया।
डा. रंजना बंसल ने कहा कि शिविर में महिलाओं का इलाज बहुत ही कम कीमतों में किया जायेगा। आज करीब 250 मरीजों ने दिखाया एवं अपनी जांचें करायी। लगभग 25 मरीजों ने आपरेशन के लिए पंजीकरण कराया। इस अवसर पर डा डी वी शर्मा, डा प्रदीप श्रीवास्तव, अशोक चौबे, डा अभिषेक गुप्ता, डा जाग्रति, डा आर के गुप्ता, डा विद्या गुप्ता, डा निर्मल यादव भी उपस्थित रहे।
______________________________
भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल
आगरा। ट्रांस यमुना कालोनी में भाजपा नेता और उसके गुर्गों की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा नेता किसी को गोली मारने की धमकी दे रहा है। वहीं, उसका गुर्गा एक युवक की पिटाई लगा रहा है। दबंगों के डर के चलते पीड़ित ने पुलिस से शिकायत नहीं की।
थाना एत्माद्दौला अंतर्गत ट्रांस यमुना कॉलोनी के रहने वाले एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो रात के समस एक दुकान का है। इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति गाली देते हुए कहता है कि अबकी बार गोली मार दी जाएगी। इसके बाद एक और व्यक्ति दुकान पर बैठे व्यक्ति से कह रहा है कि जितने हो उतने रहा करो। इस पर युवक कहता है कि मैंने क्या कहा। नेता के साथ वाला व्यक्ति युवक के पास जाता है। उसकी आंख पर लगे चश्मे को हटाता है। वो कहता है कि चश्मा वापस करो। इतने में वो युवक की पिटाई लगा देता है। वहां मौजूद लोग युवक को बचाते हैं। इसके बाद नेता और उसके गुर्गे युवक को धमकी देते हैं। लोगों ने बताया कि नेता और उसके गुर्गों आए दिन दबंगई करते हैं। नेता अपने आप को एक विधायक का करीबी बताता है। अक्सर भाजपा के बड़े नेताओं के साथ अपने फोटो डालता है।
______________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments