खबरें आगरा की........

डॉ. शरद गुप्ता को दिल्ली में 
मिला पृथ्वी अवार्ड्स-2023
आगरा। पर्यावरण के क्षेत्र में भी प्रमुखता से कार्य कर रहे शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शरद गुप्ता को विगत दिवस दिल्ली में पृथ्वी अवार्ड्स-2023 से सम्मानित किया गया। 
राजधानी के श्रंगरीला होटल में आयोजित ईएसजी रिसर्च फाउंडेशन की पर्यावरण कार्यशाला में केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय ने डा. शरद गुप्ता को यह सम्मान प्रदान किया। डा. गुप्ता को यह सम्मान उनके द्वारा सूरसरोवर पक्षी विहार (कीठम) आगरा का क्षेत्रफल सर्वोच्च न्यायालय के माध्यम से 403 हेक्टेयर से बढ़ाकर 800 हेक्टेयर कराने एवं ताज ट्रिपेजियम जोन को पर्यावरण प्रदूषण से संरक्षित रखने हेतु किये जा रहे प्रयासों के लिये दिया गया।
इस अवार्ड के लिये चयनित करने वाले निर्णायक मण्डल में राजीव कुमार पूर्व उपाध्यक्ष नीति आयोग, एम.वी. राव सीईओ व एमडी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, एच.आर दवे पूर्व उप महाप्रबंधक नाबार्ड, अभय भुटाडा एमडी पूनावाला फिनकार्प, प्रवीन गर्ग पूर्व विशेष सचिव पर्यावरण मंत्रालय आदि थे।
_________________________________
प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे मील में निकले कीड़े 
आगरा, 15 जुलाई। जिले के फतेहाबाद ब्लॉक क्षेत्र स्वारा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मिड-डे मील में कीड़े निकले। बच्चों ने कैमरे के सामने कीड़ेयुक्त खाना दिखाया। बच्चों को खराब खाना खिलाने से परिजन में आक्रोश है। वीडियो सामने आया तो जिम्मेदारों के होश उड़ गए। बीईओ ने जांच करने की बात कही है।
स्वारा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे मील में कीड़े निकलने से आक्रोशित अभिभावकों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग है। शनिवार को सामने आया वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में बच्चे खुद शिक्षक को खाने में निकल रहे कीड़े दिखा
रहे हैं। मामले में ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के लोगों ने बताया कि मिड-डे मील के खाने में कीड़े निकले हैं। इस पर प्रधानाचार्य से बात की जाएगी। अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि खाने में कीड़े निकलने की शिकायत प्राप्त हुई है। सोमवार को विद्यालय जाकर मामले की जांच करेंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
_____________________________
यमुना ब्रिज स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी 
आगरा। यमुना ब्रिज स्टेशन के यार्ड में शंटिंग के दौरान शनिवार दोपहर मालगाड़ी के एक वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। दुर्घटना होने से यमुना ब्रिज से आगरा फोर्ट स्टेशन की ओर यमुना ब्रिज पुल वाली लाइन बंद हो गई। इस कारण दो ट्रेनें तीन घंटे लेट हो गईं। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को सुचारू किया गया।
शनिवार दोपहर 2.26 बजे टूंडला-बांदीकुई रेल सेक्शन में यमुना ब्रिज स्टेशन के यार्ड में खाली मालगाड़ी की शंटिंग हो रही थी। शंटिंग के दौरान अचानक तेज आवाज हुई और एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए। वैगन ट्रेन के बीच में था। इस वजह से कोई अन्य वैगन बेपटरी नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। पहियों के बेपटरी होने से यमुना ब्रिज और आगरा फोर्ट स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक बाधित हो गया। जिस समय घटना हुई। टूंडला की ओर से अजीमाबाद एक्सप्रेस और पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस आ रहीं थीं। रेलवे ने आनन-फानन में अजीमाबाद एक्सप्रेस को आगरा फोर्ट स्टेशन पर और पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को छलेसर स्टेशन पर खड़ा करा लिया।
जानकारी मिलते ही डीआरएम आनंद स्वरूप भी मौके पर पहुंच गए। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों की मदद से वैगन के पहियों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पहिए पटरी पर लौट सके। ट्रैक क्लीयर होने के बाद अजीमाबाद एक्सप्रेस व पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को तीन घंटे देरी से गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका।
_______________________________
प्रदेशीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए
आगरा की टीमों के ट्रायल्स कल 
आगरा, 15 जुलाई। आगरा हॉकी संघ द्वारा 21 जुलाई से यहां आयोजित की जा रही फाइव ए साइड पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगरा की टीम का गठन प्रस्तावित है। इसके लिए चयन/ट्रायल्स 16 जुलाई रविवार को होंगे। ये ट्रायल्स सुबह 11 बजे से सदर बाजार के निकट स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
संघ के अध्यक्ष डॉ. कमल चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल्स में जिले के सामान्य खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा सेना, वायुसेना, पुलिस, पीएसी या किसी भी विभाग और स्कूल-कालेजों के छात्र भी भाग ले सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को अपने आधारकार्ड की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।
सचिव संजय गौतम ने बताया कि इस प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए जिले की दो टीमों का गठन प्रस्तावित है। प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश हॉकी संघ की देखरेख में संपन्न होगी।
______________________________
नृत्य की आत्मा में बसा शिवोहम−शिवोहम
आगरा। नृत्य यानि नटराज स्वरूप स्वयं आदियोगी शिव। सावन का मन भावन मास और सत्य सनातन का प्रतीक कथक नृत्य। घुंघरुओं की थिरकन संग रामायण की मनमाेहक प्रस्तुति, श्रीहरि विष्णु का विश्वरूप नृत्य तो वहीं सोशल मीडिया प्रस्तुति से संवेदनशून्य होते जा रहे समाज का वास्तविक सा दृश्य…करीब डेढ़ साै कलाकारों की प्रस्तुतियां कुछ अन्य सोचने का अवसर नहीं दे रही थीं। 
बारिश की बूंदों सी ठंडक देतीं ये प्रस्तुतियां हुईं कालिंदी इंस्टिट्यूट डांस एंड म्यूजिक के 19 वें वार्षिकोत्सव में। 15 जुलाई 2023 दिन शनिवार को खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। गणेश स्तुति से आरंभ हुए कार्यक्रम में एक के बाद एक 19 प्रस्तुतियां सनातन धर्म पर आधारित हुईं। जिसमें रुद्राष्टकम, कथक, स्कूल थीम, रामायण नाटिका, हनुमान चालीसा, राजस्थानी लोकनृत्य, रेट्रो, स्केटिंग डांस, कृषक नाटिका, विश्वरूपम, देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां हुईं। इनमें सर्वाधिक मन को झकझोर देने वाली प्रस्तुति हुई सोशल मीडिया एक्ट में। इसके माध्यम से बच्चाें ने किसी भी दुर्घटना पर लोगों के सहायता के लिए आगे बढ़ने के स्थान पर वीडियो बनाने जैसी संवेदनशून्य सोच पर प्रहार किया। इंस्टिट्यूट की निदेशक रोशनी गिडवानी ने कहा कि वार्षिकोत्सव में 3 से लेकर 30 वर्ष तक के करीब 150 बच्चाें एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया है। आगरा के अलावा अलीगढ़, गुरुग्राम, मथुरा, नोएडा आदि शहरों के बच्चाें ने भी भाग लिया। समापन पर बच्चाें को प्रमाण पत्र देने के साथ उनका परिचय सत्र भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिविशा गिडवानी ने किया।
______________________________
मिलेट के प्रति किया जागरूक
आगरा, 15 जुलाई। हॉर्टिकल्चर क्लब द्वारा लोगों में मिलेट के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए होटल फेयरफील्ड मैरियट में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम. सी. गुप्ता व विशिष्ट अतिथि मीतू सिंह एवं डॉ. सुशील गुप्ता थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपिका गुप्ता ने किया। अध्यक्षा लवली कथूरिया ने मुख्य वक्ता सुमिता गुप्ता व मीनाक्षी किशोर से मिलेट के विषय में प्रश्न पूछे। इस दौरान डा रंजना बंसल, मानवीर सिंह, डेज़ी गुजराल, डॉ. मुकुल पांड्या, रेनू भगत, रितु बजाज व डॉली मदान उपस्थित थीं।
______________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments