खबरें आगरा की.........
आगरा, 07 जुलाई। नेशनल चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने वरिष्ठ सदस्य विनय मित्तल को चैंबर के नगर निगम एवं फायर सर्विस प्रकोष्ठ का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। विनय मित्तल को चैंबर की हाल ही में महापौर के साथ हुई बैठक के बिंदुओं और निगम से संबंधित व्यापारियों की अन्य समस्याओं के निदान के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है।
उधर शुक्रवार को चैंबर की बैठक में शहर में वाहनों से बढ़ते प्रदूषण एवं जगह-जगह जाम की स्थिति पर चिंता जताई गयी। अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि सभी रोडवेज एवं प्राइवेट बसों का संचालन शहर से बाहरी बिन्दुओं तक कर कर दिया जाये तो शहर में जाम की समस्या का समाधान तो हो ही जायेगा। साथ ही काफी हद तक वाहनों से होने वाले प्रदूषण से शहर को राहत प्राप्त होगी।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा, अशोक गोयल, विनय मित्तल, सुनील गर्ग ने भी सुझाव रखे।
___________________________
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का निरीक्षण
आगरा। प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने यहां एनसीसी ग्रुप का दौरा किया।
सर्वप्रथम वे एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में गए और वहां उन्होंने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव एवं डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल के जे सिंह और वहां उपस्थित सभी अफसरों एवं स्टाफ से मुलाकात की। उसके उपरांत वे दो उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी आगरा में निरीक्षण हेतु गए। उन्होंने कर्नल परितोष विभु कमांडिंग ऑफिसर से ब्रीफिंग ली। इसके बाद उन्होंने ऑफिस, ट्रेनिंग स्टोर, स्टोर, शस्त्रागार, फायरिंग रेंज एवं पीआई लाइन का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान बटालियन में उपस्थित एएनओ कैडेट्स एवं समस्त स्टाफ से मुलाकात की और बटालियन की समस्याओं के बारे में जाना।
इस दौरान मेजर ओमवीर सिंह सोलंकी, एनसीसी अधिकारी जुग्गी लाल वर्मा, सूबेदार अमर सिंह, विजय दीक्षित, रवींद्र शर्मा, मुकेश बाबू, सीपी शर्मा, अनीता सिंह, मदन लाल एवं अमिता सिंह भी उपस्थित रहे।
________________________
में बही कविता की रसधार
आगरा। आकाशवाणी के आगरा केंद्र पर शुक्रवार को पावस ऋतु को ध्यान में रखकर पावस गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गीतकार डॉ. सोम ठाकुर ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए इस पावस गीत से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। डॉ. मंजू लता शर्मा की रोचक पंक्तियों नेसबका दिल छू लिया। उमाकांत शर्मा ने बारिश रूपी नायिका को काव्यमय नेह-निमंत्रण भेजा। गीतकार कुमार ललित के दोहों को सबकी सराहना मिली-
धरती जब होने लगी, गर्मी से भयभीत।
आसमान गाने लगा, बारिश के नवगीत।।
आकाशवाणी केंद्र के निदेशक नीरज जैन ने बताया कि गोष्ठी का प्रसारण 13 जुलाई, गुरुवार को रात 10 बजे से किया जाएगा।
______________________
आगरा। हस्तशिल्प निर्यातक संघ की जिला इकाई की सदस्य गीता शर्मा ने तीन से पांच जुलाई तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मेले टेक्सवर्ल्ड फेयर में भाग लिया।
उनकी फर्म अभय और अभी एक्सपोर्ट्स द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभिन्न देशों के ग्राहक आए, सभी खरीदारों ने उनके संग्रह की सराहना की। स्टॉल पर कपड़ा आधारित हस्तशिल्प, कढ़ाई वाले सामान और बैग आदि का कारोबार दर्शाया गया था। मेले में उन्हें 15 लाख रुपये के ऑर्डर मिले।
________________________
Post a Comment
0 Comments