आगरा पुलिस की राजस्थान में दूसरी बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की संपति कुर्क
आगरा, 07 जुलाई। आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने थाना खेरागढ़ में दर्ज मुकदमों में पड़ोसी राज्य राजस्थान के धौलपुर जिले में गैंगस्टर जसवंत गुर्जर की लाखों रुपये की संपति को कुर्क किया है। खेरागढ़ पुलिस की राजस्थान के धौलपुर में यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है।
शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने राजस्थान की बाड़ी तहसील क्षेत्र के सूखे का पुरा, नगला दौलतिया थाना कंचनपुर निवासी कुख्यात बदमाश जसवंत गुर्जर पुत्र सोवरन सिंह की करीब डेढ़ बीघा फसली भूमि को कुर्क किया।
थाना खेरागढ़ पुलिस ने बताया है कि जसवंत गुर्जर के खिलाफ थाना खेरागढ़ में वर्ष 2017 में संगीन धाराओं 395/412 में मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद 2019 में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत धारा 14(1) अधिनियम गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत संपति को कुर्क करने के आदेश हुए।
संपति कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान बाड़ी तहसील की राजस्व टीम, स्थानीय पुलिस के साथ खेरागढ़ की पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस ने बताया कि बदमाश जसवंत गुर्जर के गांव में ढोल-नगाड़े के साथ खसरा नंबर 867 रकवा एक बीघा, 13 विश्वा फसली भूमि को कुर्क किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है।
खेरागढ़ पुलिस इससे पहले विगत 19 जून को गैंगस्टर एक्ट में वांछित राजस्थान के धौलपुर सहपऊ थाना कौलारी खरगपुर निवासी हेत सिंह पुत्र सरदार सिंह गुर्जर के नए मकान को कुर्क कर चुकी है, जिसकी अनुमानित कीमत इक्कीस लाख रुपये से अधिक आंकी गई थी। हेत सिंह नवंबर, 2020 में सैंया थाने के सिपाही सोनू चौधरी की हत्या में वांछित था।
------------------------------
Post a Comment
0 Comments