खबरें आगरा की.........

ऋतु माहेश्वरी आगरा मंडल की नई आयुक्त, अमित गुप्ता कानपुर भेजे गए
आगरा, 19 जुलाई। नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी को  आगरा मंडल का नया आयुक्त बनाया गया है। अभी तक इस पद पर तैनात अमित गुप्ता को कानपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है।
शासन ने बुधवार को ये तबादले किए। इन दोनों अधिकारियों के अलावा कानपुर के कमिश्नर डॉ. लोकेश एम. नोएडा अथॉरिटी के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाए गए हैं। 
बता दें कि हाल ही में ऋतु माहेश्वरी से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ पद से हटाया गया था। ऋतु माहेश्वरी वर्ष 2003 बैच की आईएएस अफसर हैं। वह गौतमबुद्धनगर की जिलाधिकारी भी रही हैं। ऋतु माहेश्वरी वर्ष 2019 से नोएडा अथॉरिटी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर तैनात थी।
____________________________
बीआईएस के प्रति छात्रों को किया जागरूक
आगरा। ज्ञान इंटर कॉलेज दहतोरा रोड बोदला में आयोजित संगोष्ठी में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से काजल पचौरी द्वारा खाद्य पदार्थ व सार्वजनिक जीवन में उपयोग लेने वाली वस्तुओं के प्रति विद्यालय के छात्रों को जागरूक किया।
गोष्ठी के उपरांत एक प्रतियोगिता कराई गई।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीनदयाल, दूसरा स्थान प्रशांत, तीसरा स्थान सिमरन तथा चतुर्थ स्थान गौरी शर्मा ने प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक व असवा के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने उन्हें पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता संचालन में शेखर सिंह, लक्ष्मी अग्रवाल तथा भारती अरोड़ा की मुख्य भूमिका रही।
____________________________
इनामी गैंगस्टर के पांच साथी पुलिस ने दबोचे 
आगरा, 19 जुलाई। पुलिस ने पचास हजार के इनामी गैंगस्टर आलोक यादव के जीजा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध गांजा भी बरामद किया है। पकड़े गए लोगों में से एक मर्डर केस में जेल काट चुका है।
थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पोइया घाट के पास सड़क किनारे एक कार संदिग्ध हालात में खड़ी थी। पुलिस ने शक होने पर चेकिंग की तो उसमें पांच व्यक्ति बैठे हुए थे। अंदर एक बोरी रखी थी जिसे युवकों ने छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने बोरी चेक की तो उसमें गांजा निकला। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक गैंगस्टर आलोक यादव के गुर्गे हैं।
पूछताछ में आरोपी शोभित यादव ने बताया कि उसने अपने साले आलोक यादव (इनामी गैंगस्टर) और उसके साथी निमेश चौहान, विशेष बघेल, राजा, सौरभ चौधरी, काके, कुलदीप, अजय, सैंकी, दीपक, गुलजार, रिंकू और रोहित के साथ कल्याणी हाईट्स के पीछे राहुल तथा नीरज नाम के लड़कों को जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी, लेकिन वह बच गए। दूसरे आरोपी चन्द्रसैन उर्फ शनी देवल ने बताया कि वह थाना एत्मादपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने के अपराध में जेल भी काट चुका है। पुलिस ने आरोपी सचिन, जुबेर, चन्द्रसैन उर्फ शनी देवल, गुलशेर उर्फ अमन उर्फ गोविन्दा भी गांजे के साथ अरेस्ट किया है।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि शोभित यादव पुत्र सत्यप्रकाश यादव निवासी विनायक विहार कालौनी ककरैठा थाना सिकन्दरा का रहने वाला है। जबकि सचिन पुत्र भूरी सिंह निवासी मुरली नगर थाना जगदीशपुरा, जुबेर पुत्र अब्दुल शमशेर निवासी ग्यानदीप वाली गली थाना जगदीशपुरा, चन्द्रसैन उर्फ शनी देवल पुत्र शेर सिंह निवासी बिहारीपुर थाना एत्माद्दौला, गुलशेर उर्फ अमन उर्फ गोविन्दा पुत्र महेन्द्र खाँ निवासी पोईया थाना खन्दौली में रहता है।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments