अखबारों, सोशल मीडिया ने फैलाया भ्रम, 18 से 16 तक सावन ही नहीं तो कैलाश मेला स्थगित कैसे- महंत निर्मल गिरि

- सावन के तीसरे सोमवार 21 अगस्त को लगेगा परंपरागत मेला
- भोलेनाथ के चरण पखार कर प्रस्थान कर गईं यमुना मैया
आगरा, 19 जुलाई। सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि ने कहा है कि अखबारों और सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों ने यह भ्रम फैला दिया कि कैलाश मेला स्थगित हो गया है। ऐसा नहीं है, मेला सावन के तीसरे सोमवार 21 अगस्त को लगेगा।
उन्होंने बताया कि योगेश्वर भगवान की पटरानी यमुना मैया कैलाश मंदिर में भगवान भोलेनाथ के गर्भगृह की परिक्रमा करने और जलाभिषेक कर उनके पांव पखारने के बाद प्रस्थान कर गईं हैं। नगर निगम द्वारा मंदिर में पंपिंग सेट लगाकर पानी को बाहर निकाल दिया गया और उसके बाद मंदिर गर्भगृह को साफ-सुथरा करके भक्तों के लिए खोल दिया गया है। यमुना नदी का जलस्तर मंदिर से काफी दूरी पर पहुंच चुका है।
निर्मल गिरि ने बताया कि कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने का षडयंत्र किया कि 24 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार को लगने वाला कैलाश मेला स्थगित हो गया है, जबकि इस बार 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि श्रावण मास के महीने में मलमास लगा है। उसमें क्रम से चार जुलाई से 17 जुलाई तक श्रावण मास रहा, जिसमें दो मेले लगे राजेश्वर और बलकेश्वर। इसके बाद 18 जुलाई से मलमास 16 अगस्त तक रहेगा। सावन मास का दूसरा चरण 17 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगा इसमें दो सोमवार पड़ेंगे, जिसमें कैलाश का मेला 21 अगस्त में पड़ेगा तथा पृथ्वीनाथ मंदिर का मेला 28 अगस्त का रहेगा। कैलाश मेले के लिए जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। वे 21 अगस्त का ही अवकाश घोषित करेंगे। एक दिन पूर्व 20 अगस्त रविवार को कैलाश मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments