सिकंदरा क्षेत्र में सीरप बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
आगरा, 12 जुलाई। पुलिस टीम ने आज बुधवार को थाना सिकंदरा क्षेत्र में छापा मारकर भारी मात्रा में सीरप बनाने का सामान जब्त किया। मौके से एक्सपायर सीरप और लेबल व ढक्कन भी बरामद हुए। यहां चीनी, रिफाइंड और पानी मिलाकर मल्टी विटामिन सीरप बनाये जा रहे थे।
थाना सिकंदरा के नगला चुचाना में मनीष गुप्ता निवासी पश्चिमपुरी द्वारा देव इंटरप्राइजेज नाम से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में विभिन्न सीरप बनाए जा रहे थे। इन्हें बनाने के लिए चीनी का पाउडर, सस्ता रिफाइंड, एसेंस और पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था। फैक्ट्री में पुरानी एक्सपायर सीरप और प्रोटीन पाउडर के खाली डिब्बे और शीशियों को रिफिल कर उनमें अलग-अलग ब्रांड का लेबल और ढक्कन लगाकर माल तैयार हो रहा था। तैयार माल को गोदाम पहुंचाया जा रहा था।
कार्रवाई के बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सभी ब्रांड की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों को सूचना दी गई है। टीम की जांच के बाद उचित धाराओं में अभियोग दर्ज किया जायेगा। औषधि विभाग की टीम मौके पर बरामद सिरप की जांच कर रही है।
-----------------------------------------
Post a Comment
0 Comments