एमजी रोड पर मेट्रो ट्रेन भूमिगत रखे जाने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन
आगरा, 12 जुलाई। एमजी रोड पर प्रतापपुरा से भगवान टॉकीज तक मेट्रो रेलवे को भूमिगत कराए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने आज स्पीड कलर लैब, संजय प्लेस पर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में विभिन्न संगठनों ने मेट्रो को भूमिगत करने की माँग की।
नेशनल चैंबर ने भी इसका पुरजोर तरीके से मेट्रो को भूमिगत करने की मांग को उठाया और केंद्र और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि व्यापारियों और पर्यटन को बचाने के लिए मेट्रो को भूमिगत बनाना अति आवश्यक है। सभा में एफमैक के अध्यक्ष पूरन डावर, नेशनल चैंबर की ओर से अध्यक्ष राजेश गोयल, योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, केसी जैन, अशोक गोयल, शिशिर भगत, राजेंद्र गर्ग, विनय मित्तल, टी एन अग्रवाल, संजय गोयल, आशीष अग्रवाल, विपुल बंसल, अखिल मोहन मित्तल, राजकुमार मंगरानी, आकाश बंसल, स्पर्श बंसल, सत्यम बंसल, हिमांशु बंसल, अंकित गोयल, आनंद प्रकाश, राजेश हेमदेव आदि मौजूद रहे।
________________________
Post a Comment
0 Comments