ऐसी भी महिलाएं; रात में श्मशानघाट पर गांजा और दिन में मंदिर में चेन स्नेचिंग!

आगरा, 19 जुलाई। जिले की बाह थाना पुलिस ने बावरिया गैंग की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं रात में श्मशान घाट के निकट गांजे के अवैध लेन देन में लगी रहती थीं तो दिन में मंदिरों में जेबकटी और चेन स्नेचिंग में लिप्त रहती थीं।
पिछले सोमवार को इन महिलाओं ने बटेश्वर के ब्रह्मलालजी मंदिर में चेन स्नेचिंग, जेबकटी की वारदातों को अंजाम दिया। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सात महिलाओं को साढ़े सात किलो गांजे के साथ पकड़ लिया। बावरिया गिरोह की ये महिलाएं भरतपुर और एटा की हैं। इन महिलाओं ने मंदिर में चेन स्नेचिंग एवं जेबकटी की वारदातें भी कबूली हैं।
थाना बाह के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित ने बताया कि चेन स्नेचिंग के मामले में पकड़ी गई महिलाओं से की गई पूछताछ पर गिरोह के बटेश्वर के श्मशान घाट में होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर साथ महिलाओं को पकड़ लिया। 
पकड़ी महिलाओं में डिकरन (चिकसान) भरतपुर की गुड्डी देवी, गीता, सुमन, रेखा, काली, दाना मंडी (एटा) की लक्ष्मी, सपना शामिल हैं। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि गुड्डी का पति गुगली उर्फ बच्चू सिंह गिरोह की सरगना है। उसके इशारे पर ही मेलों में संत समागम और मंदिरों में चेन स्नेचिंग और जेबकटी करती हैं। बुलंदशहर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पकड़े जाने पर जेल भी जा चुकी हैं। मंदिर क्षेत्र में नशेड़ियों को बेचने के लिए गांजा भी साथ लाती हैं। 
ये महिलाएं सोमवार को पर दो चार पहिया गाड़ियों में सवार होकर बटेश्वर आई थीं। एसीपी बाह रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चेन स्नेचिंग और एनडीपीएस एक्ट में महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments