खबरें आगरा की.......

आगरा शूज मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने योगी और खन्ना के समक्ष उठाया बीआईएस मुद्दा
आगरा, 18 जुलाई। आगरा शूज मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन देकर जूता कारोबार पर प्रस्तावित भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से होने वाले कुप्रभाव से अवगत कराया। यह दावा एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा जारी संदेश में किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने इसे अनिवार्य न बनाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि आगरा और कानपुर के अन्तर्गत बहुत सारे मध्यम लघु एवं सूक्ष्म फुटवियर उद्योग है जिनके माध्यम से कुटीर उद्योगों को जीविकोपार्जन का अवसर प्राप्त होता है, अगर बीआईएस मानक की अनिवार्यता फैशन फुटवियर और रोजमर्रा पहनने वाले फुटवियर पर होती है तो इसका सीधा असर कामगारों पर आएगा और काफी संख्या में लोग मुखमरी के शिकार हो जाएंगे।
ज्ञापन में कहा गया कि अधिकांश शूज निर्माता के पास प्रथम दृष्टया उपयुक्त संयंत्र नहीं हैं। महंगे संयंत्र का किसी प्रकार इंतजाम कर भी लिया जाए तो रोजाना परीक्षण इस सूक्ष्म और कुटीर उद्योग की गति रोक देगा। जूतों की लागत भी अत्यधिक बढ़ जाएगी और इस उद्योग से जुड़े बड़े समुदाय के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट पैदा हो जायेगा। बीआईएस मानक की अनिवार्यता को सभी प्रकार के फुटवियर से हटाकर सिर्फ परफार्मेन्स बेस पर लगाना चाहिये।
ज्ञापन देने वालों में आगरा शूज मैन्यूफैक्चरर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष ओपेन्द्र सिंह लवली के अलावा धर्मेन्द्र सोनी, धर्मेन्द्र सिंह नरूला, जीतू त्रिलोकानी, अजय कुमार शामिल थे।
_______________________
अर्जेंटीनी सैलानी को ठगने वाली टूर एजेंसी से आगरा पुलिस ने वापस दिलाई रकम
आगरा, 18 जुलाई दिल्ली की टूर एजेंसी द्वारा अर्जेंटीना के पर्यटक को धोखाधड़ी कर टूर पैकेज बेचे जाने का मामला सामने आया है। पर्यटन पुलिस ने टूर एजेंसी से पर्यटक को धनराशि वापस कराई। टूर एजेंसी ने पर्यटक को दिल्ली के पानी में डूबे होने का जानकारी देते हुए महंगा पैकेज देकर आगरा भेज दिया था। पर्यटक ने धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए पर्यटन पुलिस से संपर्क किया। 
अर्जेंटीना के राेजेनो अपने दो साथियों के साथ 13 जुलाई की शाम दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही टूर एजेंसी ने उनसे संपर्क किया। उन्हें बताया कि दिल्ली में चार मंजिल तक पानी में डूबी हुई है। आपको परेशानी होगी। रात में ही आगरा निकल जाएं। उन्हें दिल्ली-आगरा-पुष्कर का 72 हजार रुपये का पैकेज बेचा। 14 जुलाई को आगरा आने पर पर्यटकों को पैकेज के अनुसार होटल, गाड़ी, गाइड की सुविधाएं नहीं मिलीं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
रोजेन पांच वर्ष पूर्व आगरा आए थे। स्वयं के साथ ठगी का अहसास होने पर रोजेन ने पर्यटन पुलिस से संपर्क साधा। पैकेज रद कराते हुए धनराशि वापस दिलाने की मांग की। इसके बाद पर्यटन पुलिस ने टूर एजेंसी से संपर्क किया। धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की बात कही। टूर एजेंसी ने पर्यटक का पैकेज रद करते हुए उसकी धनराशि वापस कर दी।
रोजेन ने एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद और इंस्पेक्टर पर्यटन रीना चौधरी का त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि टूर एजेंसी ने पर्यटक की धनराशि वापस कर दी। पर्यटक द्वारा शिकायत नहीं किए जाने की वजह से टूर एजेंसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
______________________________
उफनती यमुना में नहाने से चली गई युवक की जान
आगरा, 18 जुलाई। उफन रही यमुना में भी लोग जान जोखिम में डालकर नहाने पहुंच रहे हैं। एत्माद्दौला के कबीर घाट पर दोस्तों के साथ नहाने पहुंचे ऐसे ही एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। युवक को गहरे पानी में डूबता देखने के बाद भी वहां मौजूद लोगों की बचाने की हिम्मत नहीं हुई। पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसका शव निकाला।
एत्माद्दौला स्थित श्याम नगर, नरायच निवासी अमित कुमार (21) पुत्र हरनाम सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ मंगलवार दोपहर करीब दो बजे यमुना किनारे जाने की बात कहकर गया था। पुलिस के अनुसार युवक के साथ गए दोस्तों ने बताया कि घाट के किनारे बैठे थे। तभी अमित कपड़े उतारकर यमुना में नहाने लगा।
दोस्तों ने उसे रोका मगर वह तेजी से आगे बढ़ा और गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देखकर किसी की हिम्मत नदी में उतरने की नहीं हुई। साथियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मगर गोताखोर काफी देर तक नहीं पहुंचे। इसके बाद अन्य गोताखोरों की मदद से तलाश की गई। शाम करीब पांच बजे शव निकाला जा सका। उधर, हादसे के बाद परिवार के लोगों की रो रोकर हालत खराब है।
कबीर घाट पर यमुना में डूबने से हुई युवक की मौत के बाद आसपास के लोगों का कहना यमुनापार के किसी घाट पर बैरिकेडिंग नहीं की गई है। इस कारण यहां लोग पहुंचकर स्नान कर रहे हैं। 
__________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments