भड़के विधायक बोले, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मेरे सामने सीट बेल्ट के नाम पर रुपये लिए

आगरा, 02 जुलाई। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल के गुस्से का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक फोन पर पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज आवाज में डांट रहे हैं।
विधायक ने फोन पर कहा, "ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मेरे सामने सीट बेल्ट के नाम पर रुपये लिए और वाहन सवार को छोड़ दिया। सेंट्रल बैंक रोड को चौथ वसूली का अड्डा बना दिया है। हमसे कह रहे हैं कि विधायक जी बौखला क्यों रहे हो। ये बदतमीजी कर रहे हैं। इनका क्या हाल करें? वर्दी का लिहाज है, बदतमीजी करेंगे तो ये ठुकेंगे।" विधायक के गुस्से का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला कमलानगर सेंट्रल बैंक रोड का है। रविवार दोपहर को उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल का ट्रैफिक पुलिस पर गुस्सा फूट पड़ा। कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर जाम के दौरान चेकिंग के नाम पर वसूली करने पर विधायक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को फटकार लगाई। साथ ही अधिकारियों को फोन कर उसकी शिकायत भी की।
पुलिसकर्मी के वसूली करने पर भड़के विधायक उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक हैं। उनकी विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानगंज की पुलिया से आगे सेंट्रल बैंक रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़े रहते हैं। ये रास्ता कमला नगर के लिए जाता है।
बताया गया है कि दोपहर करीब सवा दो बजे विधायक कमला नगर से आ रहे थे। उस समय सेंट्रल बैंक मोड़ पर जाम लगा था। वहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे। विधायक वहां पहुंचे तो पुलिस कर्मी कार चालक को सीट बेल्ट न लगाने पर रोके हुए थे। विधायक का कहना है कि पुलिसकर्मी ने रुपये लेकर कार चालक को छोड़ा। इस पर विधायक नाराज हो गए।
उन्होंने कहा कि पुलिसकमियों से कहा कि जाम लगा है और सीट बेल्ट के नाम पर लोगों से वसूली कर रहे हैं। प्राथमिकता जाम खुलवाना होनी चाहिए, न कि सीट बेल्ट के लिए गाड़ियों को रोकना। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने विधायक से कहा कि धीमे बोलें, बौखला क्यों रहे हैं।
विधायक को खड़ा देखकर लोग भी आ गए। लोगों का कहना था कि कमला नगर मोड़ पर चुन-चुन कर लोगों को रोका जाता है। आगरा से बाहर की गाड़ी देखकर पुलिसकर्मी उस पर टूट पड़ते हैं। जाम लगा रहता है, लेकिन पुलिसकर्मी बाहर के नंबर की गाड़ी के चक्कर में रहते हैं।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments