उम्र अस्सी और 75 की, पहुंच गए तलाक लेने

आगरा, 02 जुलाई। उम्र के ढलते पड़ाव पर अपनी परेशानी लेकर परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर के पास पहुंचे दंपत्ति ने सभी काे अचंभित कर दिया। मामले की नजाकत देखते हुए काउसंलर ने दोनों में समझौता करा दिया।
बोदला क्षेत्र में राम नगर निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति की घरेलू नोकझोंक परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंची तो लोगों को हैरानी हुई। अस्सी वर्षीय बुजुर्ग पति और 75 वर्षीय पत्नी में पिछले कुछ समय से युवाओं की तरह से तू-तू, मैं-मैं हो रही थी। बात तलाक तक पहुंच गई। काउसंलर के पास दंपत्ति तलाक के लिए पहुंचे थे। पत्नी का आरोप था कि पति उसे अच्छी तरह से नहीं रखता, पेंशन मिलने के बाद भी उसका ध्यान नहीं रखता है, और दूसरी महिलाओं पर खर्चा करता है।
वहीं पति का कहना था कि पत्नी उसके साथ गाली-गलौज करती है। दंपत्ति के चार बच्चे हैं, दो लड़कियां, व दो लड़के। पति कभी छोटे बेटे के पास रहता है तो कभी बड़े बेटे के पास। वहीं, पत्नी छोटे बेटे के पास रहती है।
परामर्श केंद्र पर दूसरी बार आए इस मामले को काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने संभाला और दंपत्ति को समझाकर उनमें समझौता करा दिया। समझौते में यह तय हुआ कि पति अपनी पत्नी को खर्चा देगा और छोटे बेटे व पत्नी के साथ ही रहेगा।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments