खबरें आगरा की.......
--एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 से 26 जुलाई तक होगा आयोजन
आगरा, 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश हॉकी संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम प्रदेशीय फाइव ए साइड पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन ताजनगरी में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 21 से 26 जुलाई तक सदर बाजार के निकट स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जाएगी।
यह जानकारी आगरा हॉकी संघ के अध्यक्ष डा. कमल चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमें भाग लेंगी, जिनमें सभी स्पोर्ट्स हास्टल, स्पोर्ट्स कालेज और मंडलों व जिलों की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर स्टेडियम की एस्ट्रो टर्फ पर खेली जाएगी। टीमों के ठहरने के इंतजाम आगरा हॉकी संघ द्वारा किए जा रहे हैं।
संघ के सचिव संजय गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश हॉकी एसोसियेशन के अंपायरिंग पैनल के सदस्यों द्वारा इस मैचों का संचालन किया जाएगा। प्रतियोगिता से एक दिन पहले तकनीकी टीम यहां आ जायेगी।
__________________________
आगरा, 11 जुलाई। केन्द्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने आगरा कॉलेज खेल मैदान से सुभाष पार्क तक विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून आज की जरूरत है। बढ़ती महंगाई में सीमित परिवार रख कर बच्चों और परिवार को बेहतर भविष्य दिया जा सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
_______________
आगरा। प्रोग्रेसिव एसोशियेशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) के संरक्षक मनोज शर्मा ने न्यायालय व शासन आदेश का पालन न करवा पाने पर गाँधीवादी नीति के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार को विरोध स्वरूप गुलदस्ता सौंपा।
मनोज शर्मा का कहना है कि टीम पापा लगातार संघर्ष कर अभिभावकों के हितों में उनके हक की माँग करती आ रही है। विद्यालय 15% प्रतिशत शुल्क वापिस नही कर रहे हैं। संस्था पूर्व में शिक्षा विभाग को उच्चतम न्यायालय का आदेश भी सौंप चुकी है, जिसमें मात्र जो विद्यार्थी विद्यालय छोड़ चुके है उनकी ही शुल्क वापिसी पर स्टे लगा है, न कि सभी विद्यार्थियों के लिये। अगली बार संस्था महिलाओं से शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को चूड़ियां भेंट करवायेगी।
इस अवसर पर प्रवीण सक्सेना, शोभित जेतली, अरुण मिश्रा, अमर सिंह सेंगर, दीपक वर्मा, अरुण भाटिया, उमेश शर्मा मौजूद रहे।
__________________________
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में सत्र 2023-24 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को निरीक्षकों के बिना संपन्न कराने की पहल की गई। बच्चों के आत्म विश्वास को बढ़ाने एवं नैतिक मूल्य के विकास के लिए 10 से 22 जुलाई तक इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक केवल कक्षा में जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण करते हैं, उसके बाद कक्षा से बाहर जाकर शिक्षक कक्ष में सीसीटीवी के माध्यम से छात्रों का पर्यवेक्षण किया जाता है। विद्यालय के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने कहा कि इससे छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास, समय से कार्य करना, ईमानदारी तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने जैसे गुणों के विकास होगा।
___________________________
Post a Comment
0 Comments