खबरें आगरा की-2........

पहली बार में मेन लाइन पर दौड़ी मेट्रो
आगरा, 11 जुलाई। मेट्रो ट्रेन का आज मंगलवार को पहली बार मेन लाइन पर ट्रायल हुआ। मेट्रो को ट्रैक पर दौड़ते देख लोग सड़क पर रुक गए। उत्साहित लोगों ने मेट्रो की मोबाइल से वीडियो भी बनाई।
मेट्रो डिपो से निकलकर ट्रैक पर पहुंची। ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन से मेट्रो का ट्रायल हुआ। फिर यहां से मेट्रो वापस डिपो में पहुंची। करीब तीन किलो मीटर लंबा ट्रायल था। 
प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि आगरा की मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और आगरा के लोगों के लिए एक सुविधाजनक, सुरक्षित, प्रदूषणमुक्त एवं किफायती यात्रा का साधन होंगी। उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी। इस प्रणाली में पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्युपमेंट) प्रणाली की जगह पर पटरियों के समानांतर एक तीसरी रेल (पटरी) का प्रयोग किया जाता है।
__________________________
उद्योग बंधु की बैठक में उठाई समस्याएं 
आगरा। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (ई) की अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की ओर से चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने शहर के विकास एवं उद्योग/व्यापार से संबंधित विभिन्न विषयों को जैसे बंदरों के आतंक, रोडवेज बस अड्डों को शहर के बाहरी बिन्दुओं पर बनाने, जलाशयों को नया वेटलैंड घोषित न करने, शास्त्रीपुरम में सिकन्दरा रजवाह के पानी को टेप कर जलाशय बनाये जाने, चौराहों पर जाम की समस्या एवं अतिक्रमण हटाये जाने की समस्याओं को मुख्य रुप से उठाया।
अपर जिलाधिकारी (ई) ने सभी समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समीक्षा रिपोर्ट देने को कहा।
___________________________
मिलावटी खाद्य पदार्थों व नकली दवाओं के 
खिलाफ विधान परिषद समिति का दौरा 
आगरा। जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों व नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु विधान परिषद की समिति का दो दिवसीय दौरा 13 और 14 जुलाई को होगा।
समिति द्वारा 14 जुलाई को सर्किट हाउस में पूर्वाह्न 11 बजे से जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ  बैठक आयोजित की गई है। जिलाधिकारी कार्यालय से दी गई सूचना के अनुसार, उक्त बैठक से पूर्व कोई भी संस्था, एनजीओ, आमजन समिति के समक्ष अपनी शिकायत/समस्या, सुझाव का आवेदन दे सकते हैं।
--------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments