खबरें आगरा की.........
आगरा, 06 जून। ताजमहल पर टिकटों को लेकर पर्यटकों से धोखाधड़ी थम नहीं रही है। महाराष्ट्र से आए पर्यटकों के ग्रुप को लपकों ने अपना शिकार बनाया। उन्हें सोमवार को ताजमहल पर उपयोग में आ चुकीं 15 टिकटें बेच दी गईं। पूर्वी गेट पर चेकिंग में यह टिकटें पकड़ी गईं। पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने तथाकथित गाइड और लपके के विरुद्ध धोखाधड़ी, धमकाने और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी रमेश पदुजिकेकर सोमवार को 50 पर्यटकों के ग्रुप के साथ ताजमहल देखने आए थे। वह धांधूपुरा स्थित एक धर्मशाला में रुके थे। स्वयं को गाइड बताने वाले रिंकू ने यहां उनसे संपर्क किया। पर्यटकों से कहा कि ताजमहल की टिकट विंडो पर लंबी लाइन लगती है। वह टिकट बुक करने वाले एक युवक को जानता है। इसके बाद रिंकू ने पर्यटकों की मुलाकात बंटी से कराई। बंटी से उन्होंने 50 टिकटें बुक कराईं। उसने 60 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से रुपये लिए, जबकि ताजमहल की भारतीय पर्यटकों की आनलाइन टिकट 45 रुपये में ही बुक हो जाती है।
पर्यटकों का ग्रुप टिकट लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचा। यहां टिकट चेकिंग में 15 टिकटें ऐसी पाई गईं, जिनका उपयोग पहले ही किया जा चुका था। एएसआई के कर्मचारी ने पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश देने से रोक दिया। इसके बाद पर्यटकों ने रिंकू व बंटी से संपर्क किया। दोनों ने उन्हें धमकाया, जिसके बाद पर्यटकों ने पर्यटन पुलिस से शिकायत की।
__________________________
आगरा। आरबीआई द्वारा वित्तीय साक्षरता अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज का आयोजन होटल मैरियट कॉसमॉस मॉल संजय प्लेस आगरा में किया गया। प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद से छह टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रथम रही टीम को 10000 का नकद पुरस्कार द्वितीय को 7500 रु. तृतीय रही टीम को 5000 रु.का नकद पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। आयोजन अनिल मिश्रा आरबीआई एजीएम एवम एलडीएम अविनाश की देखरेख में हुआ। प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट एवम बैग दिए गए।
____________________________
आगरा। हॉर्टिकल्चर क्लब ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बैठक का आयोजन होटल फेयर फील्ड में किया गया। अतिथि आरुषि ने "फॉरेस्ट बाथिंग" के अवधारणा पर एक व्याख्यान दिया। डॉ. रंजना बंसल ने "पर्यावरण सुधार" विषय पर अपने सुझाव दिए।
सभी सदस्यों ने प्लास्टिक प्रयोग से पृथ्वी पर हो रहे प्रभाव को समझने के लिए अपने चेहरे को प्लास्टिक की थैली से ढक लिया। कवि चंद्रशेखर, साधना भार्गव, सुकृति मित्तल, वीना सचदेवा ने काव्य पाठ किया। लवली कथूरिया, के. सी. जैन, रश्मि मित्तल, डेज़ी गुजराल और रेनू भगत ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
________________________
आगरा। केन्द्रीय मॉल और सेवाकर एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के आयुक्त द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दयाल बाग शिक्षण संस्थान के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
आयुक्त शरद चंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभिन्न तरह के फलों के लगभग 1000 पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में भवन मीना अपर आयुक्त, महफूजुर रहमान अपर आयुक्त, पल्लव सक्सेना उपायुक्त, देशराज सिंह, सहायक आयुक्त व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। दयालबाग शिक्षण संस्थान की ओर से प्रमुख रूप से प्रेम कुमार कालरा निदेशक, स्नेह बिजलानी कोषाध्यक्ष, डॉ. एस. के. सोनी, डॉ. राजीव रंजन उपस्थित रहे।
_____________________________
आगरा। संकल्प सेवा संस्था ने बिजलीघर चौराहे पर चल रहे अवैध पार्किंग की शिकायत करते हुए मंगलवार को एक ज्ञापन विकास कुमार डी.सी.पी. सिटी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि नगरनिगम के दो मार्गों के ठेके की आड़ में बिजलीघर के पांचों मार्गों पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष ब्रजेश पंडित, अनिल शर्मा, धर्मवीर कौशिक, दीप बघेल, दीपक खत्री, जयदीप सोनकर, रंजीत सिकरवार आदि रहे।
____________________________
आगरा। इवेंट मैनेजमेंट एन्ड फ़िल्म एसोसिएशन एवं वेडिंग एन्ड इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा एक मास्टर क्लास का आयोजन शहर की प्रतिभाओं के लिए किया जा रहा है जिसमें सिंगर शंकर साहनी टिप्स देंगे।
संस्था के अध्यक्ष सूरज तिवारी ने बताया कि 10 जून को होटल भावना क्लार्क्स इन में गायक शंकर साहनी सफलता प्राप्त करने के लिए उनके काम करने के तरीके, जीवन के अनुभव के बारे में बताएंगे। साथ ही अपनी गायकी के जलवे भी बिखेरेंगे। इस दौरान जी डी शर्मा, श्रीश वर्मा, विनय शर्मा, डॉ महेश धाकड़, निधि सोनी ने मास्टर क्लास की जानकारी दी।
_________________________
Post a Comment
0 Comments