खबरें खेल जगत की.........
आगरा, 14 जून। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में 36वी जूनियर यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप "यूपी कप" का आयोजन 16 से 18 जून तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है।
आयोजन सचिव और जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ अलका शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से करीब 350 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी संजय टंडन और डिप्टी रेफरी आकाश यादव रहेंगे, कंपटीशन मैनेजर एनके लहरी होंगे और 12 निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता संचालित होगी।
चैंपियनशिप निम्न आयु वर्गों में खेली जाएगी-
१. होपस बालक एवं बालिका वर्ग (11 वर्ष तक)
२. कैडेट बालक एवं बालिका वर्ग (13 वर्ष तक)
३. सब जूनियर बालक एवं बालिका (15 वर्ष तक)
४. जूनियर बालक एवं बालिका (17 वर्ष तक)
प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 16 जून को सुबह 11:00 बजे होगा।
______________________
आगरा। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में विविधा क्रिकेट अकादमी में चल रही इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट लीग में बुधवार को विविधा क्रिकेट अकादमी और टाइटन्स क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन्स ने 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रनों का लक्ष्य रखा। नभ सक्सैना ने 55 रन की अर्दशतकीय पारी खेली, भारती सिंह ने 43 रन बनाए, रौनक ने 16 , आदित्य कुमार 13, सचिन 11 रन बनाए। विविधा क्रिकेट अकादमी की विनीता बघेल ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए, दुष्यंत सिंह ने 2 विकेट, दिशा सिंह व ताहा तफसीर ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में विविधा क्रिकेट अकादमी की टीम ने 28.4 ओवर में 3 विकेट से मैच जीत लिया। संपदा दीक्षित ने 50 रनों की पारी खेली, आर्यन चौहान ने 42 रन बनाए। विशुभ अग्रवाल ने 20, दुष्यंत सिंह 19, वंशिका रघुवंशी 11, दिशा सिंह 10 नाबाद रनों का योगदान दिया। टाइटन्स क्रिकेट अकादमी की भारती सिंह ने 3 विकेट लिए, रौनक,नभ सक्सैना और आदित्य पाल सिंह को 1-1 विकेट मिला। मैच के दौरान विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, सचिव मधूसुदन मिश्रा, कोच राहुल प्रजापति और टाइटन्स के कोच हिमांशु आदि मौजूद रहे।
____________________________
आगरा। आर बी एस डिग्री कॉलेज में चल रहे क्रिकेट शिविर में अवधेश चंद्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कॉस्मोस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर मे सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। अमित गर्ग ने 46 और अमन वर्मा ने 28 रन बनाए। आर बी एस कैंप की तरफ से अनुपम और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में आर बी एस की टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी। जिसमे कुलदीप ने 30 और साहिल ने 19 रन बनाए।मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कॉस्मोस के अमित गर्ग को विनय शर्मा ने दिया।
दूसरे सेमीफाइनल मे स्प्रिंगडेल अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। ओम ने 37 और अमित ने 31 रन बनाए। आर बी एस इंटर कॉलेज क्रिकेट अकादमी की तरफ से जीतू, वंश और लक्ष्य ने 2 -2 विकेट लिए। जवाब में आर बी एस अकादमी ने 17.4 ओवर मे 7 विकेट खोकर 158 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत फाइनल मे जगह बनाई। जीतू ने नाबाद 68 रन तथा आदित्य ने 20 रन बनाए। स्प्रिंगडेल की ओर से देव ने 4 और विकास ने 2 विकेट लिए। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतू कश्यप को वरिष्ठ क्रिकेटर शिवेंद्र यादव ने दिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कॉस्मॉस अकादमी बनाम आर बी एस इंटर कॉलेज क्रिकेट अकादमी के मध्य रविवार 18 जून को खेला जाएगा। आयोजन सचिव डॉ निशात हुसैन के अनुसार फाइनल मुकाबला सुबह सात बजे से खेला जाएगा। इस अवसर पर अफसर हुसैन, शिवेंद्र यादव, बलदेव भटनागर, अलाउद्दीन उपस्थित थे।
_________________
Post a Comment
0 Comments