खबरें आगरा की.......

किसानों ने दी ताजमहल पर आत्मदाह की धमकी 
आगरा, 14 जून। इनर रिंग रोड तृतीय चरण में जमीन वापस घोटाला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील सदर में दिया जा रहा किसानों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को किसानों ने ऐलान किया कि यदि 48 घंटे के अंदर उनकी मांगें पूरी न हुईं तो वह ताजमहल पर आत्मदाह कर लेंगे।
मंगलवार को एडीए के संयुक्त सचिव सोम कमल सीताराम, एसीएम तृतीय जेपी पांडे, एसीएम पंचम विजय शर्मा किसानों से बात करने के लिए पहुंचे। उन्होंने किसानों से धरना समाप्त करने का अनुरोध किया। किसानों ने कहा कि जब तक जमीन वापसी का प्रकरण एडीए बोर्ड की बैठक से पास नहीं हो जाता। उनका धरना खत्म नहीं होगा। इधर, किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने एडीए और प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मांगें पूरी न होने पर ताजमहल पर आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए एडीए वीसी और सचिव जिम्मेदार होंगे। अनशन पर श्याम सिंह चाहर के अलावा रघुनाथ शर्मा, श्रीभगवान, शिव कुमार, वेदो पंडित, महेंद्र सिंह बैठे हैं।
__________________________
सड़क निर्माण का भूमि पूजन
आगरा। वार्ड 83 राजा मंडी के क्षेत्र गली रंगरेजान में वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण का भूमि पूजन केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पुत्र डॉ अलौकिक उपाध्याय ने किया गया। साथ में क्षेत्रीय पार्षद मंजू प्रजापति, मंडल अध्यक्ष श्याम शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश प्रजापति और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
__________________________
बत्ती गुल होने पर पोर्च में पढ़ाया छात्रों को 
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन की बत्ती गुल हो गई। कक्षाओं में छात्र और शिक्षक पहुंचे, तो बिना बिजली के वहां बैठना मुश्किल हो गया। भवन मौजूद इतिहास एवं संस्कृति विभाग, ललित कला संस्थान और होटल एवं पर्यटन संस्थान में पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। संस्थान और विभागों में कर्मचारियों के आने पर भी काम शुरू नहीं हो सका। लाइब्रेरी में भी छात्रों का बैठना बिना एसी के मुश्किल हो गया।
इतिहास विभाग के छात्रों के आने पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीडी शुक्ला उन्हें लेकर नीचे आ गए। भवन के पंचम तल पर स्थित इतिहास विभाग के छात्रों की कक्षा उन्होंने भवन के पोर्च शुरू कर दी। लगभग 1 घंटे तक उन्होंने छात्रों को पोर्च में ही पढ़ाया। इसके बाद भी भवन की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है। जब करोड़ों की लागत से बने संस्कृति भवन में बत्ती गुल होने के कारण मुश्किल खड़ी नहीं हुई। इससे पहले कई बार 5 मंजिला भवन में लगी लिफ्ट में छात्र फंस चुके हैं। इसके साथ ही संस्कृति भवन के पंचम तल स्थित ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम के दौरान कई बार घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर आयोजकों को समस्याएं होती रही है।
__________________________
वाहनों के चालान निरस्त करने का स्वागत 
आगरा। नेशनल चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने प्रदेश सरकार द्वारा 2017 से 2021 तक सभी प्रकार के वाहनों पर किये गए चालानों को निरस्त किये जाने के निर्णय का स्वागत किया है। 
उन्होंने कहा कि इससे जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है।  इनमें अधिकांश चालान नियमों के प्रति जागरूक न होने के कारण हुए हैं।  अब जनता में काफी जागरूकता आ चुकी है। हमारी मांग है कि परिवहन विभाग आदेश की मनसा को सकारात्मक लेते हुए समस्त लंबित ई -चालानों को पोर्टल से डिलीट करने की कार्यवाही करें ताकि प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी राहत जनता को प्राप्त हो सके। पक्षकारों को न्यायालय आदि के चक्कर न लगाने पड़े।
आरटीओ कोर्डिनेशन एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि वाहनों के ई-चालान अनाप-शनाप संख्या में किए जा रहे हैं। यातायात विभाग द्वारा चालान में नियम की मानसिकता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments