खबरें आगरा की........

आगरा चौपाटी के निकट रोज जलाया जा रहा है कूड़ा
आगरा, 16 मई। ताज ट्रिपेजियम जोन में भले ही कूड़ा जलाना प्रतिबंधित हो और वरिष्ठ अफसर कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हों लेकिन शहर के अधिकांश क्षेत्रों में इसका असर नहीं हो रहा है। आए दिन कहीं न कहीं कूड़ा जलाए जाने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। 
ताजा तस्वीरें ताजनगरी फेस दो (नालंदा एस्टेट के पास) की सामने आई हैं। यहां सड़क किनारे कूड़ा जलाया जा रहा है। यह मुख्य रूप से जूता/चमड़ा उद्योग द्वारा कचरा फेंका जाता है। यह क्षेत्र नए प्रतिष्ठित आगरा चौपाटी से मात्र एक किमी दूर है। एक और प्रशासन चौपाटी को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कर रहा है,  दूसरी ओर उसी के निकट शहर की शान को पलीता लगाया जा रहा है।
__________________________
ऑल्टो कार नहर में पलटी, महिला की मौत, दो घायल
आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव पार्वती पुरा के पास अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिसमें सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और कार सवार युवक की बुजुर्ग मां की मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
संदीप पुत्र बचन सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी गांव हिंगोट खेड़ा थाना बाह सोमवार को अपनी पत्नी हेमलता उम्र करीब 28 वर्ष एवं अपनी मां सोमोती देवी उम्र करीब 60 वर्ष के साथ अल्टो कार से किसी काम के लिए जा रहे थे। गांव के मार्ग से पार्वती पुरा के पास चंबल नहर पटरी साइकिल ट्रैक पर अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसमें सवार संदीप और हेमलता पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वही कार में पीछे बैठी संदीप की मां बुजुर्ग सोमोती देवी की मौत हो गई। कार पलटने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजन पहुंच गए उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों की मदद से घायल पति, पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। 
------------------------
ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े दो ट्रकों में लगी आग
आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो ट्रकों से अचानक ही आग की तेज लपटें उठने लगीं। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुके थे।
दोनों ही ट्रक यहां पर सही होने के लिए आए थे। ट्रकों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि ट्रक चंद मिनटों में जलकर राख हो गए। राहगीरों ने आग लगने की सूचना इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
ट्रक सही होने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की एक दुकान पर खड़े हुए थे। पहले एक ट्रक में आग लगी और उसकी चिंगारी से दूसरा ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। धीरे-धीरे दोनों ट्रकों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 
___________________________
राजेन्द्र रघुवंशी जन्म शताब्दी समारोह का समापन 21 को 
आगरा। इप्टा व साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थाओ द्वारा नाट्य पितामह राजेन्द्र रघुवंशी जन्म शताब्दी समारोह 2019-23 का समापन 21 मई को होने जा रहा है।
समारोह समिति के महासचिव दिलीप रघुवंशी द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार 21 मई को सुबह 9:30 से प्रारंभ होकर मध्यान्ह एक बजे तक वैचारिक सत्र गोवर्धन होटल, देहली गेट पर आयोजित किया जा रहा है। वैचारिक सत्र में इप्टा के राष्ट्रीय पदाधिकारी  राकेश,  शैलेन्द्र, ज़ाहिद खा़न, पंकज दीक्षित, डॉ सर्वेश जैन, हरिओम राजोरिया आदि के अलावा आगरा शहर के प्रमुख साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, शिक्षाविद व समाजसेवी भाग ले रहे हैं, जो इप्टा और राजेन्द्र रघुवंशी जी से जुड़े विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। शाम को 5:30 से सूरसदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
_________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments