एसएन के मेडिकल स्टोर में आग, मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप
आगरा, 12 मई। एसएन मेडिकल कॉलेज (सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज) की इमरजेंसी स्थित पीतांबरा मेडिकल स्टोर में आग लग गई। बताया गया है कि शार्ट सर्किट से लगी आग से चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया। तीमारदार दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। मेडिकल स्टोर में लगी आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया गया है कि मेडिकल स्टोर में शुक्रवार दोपहर आग एसी में शार्ट सर्किट के कारण लगी। धुआं वार्ड में भरने लगा। दहशत में आकर मरीज और तीमारदार बाहर निकल आए। बेड पर गंभीर मरीज ही बचे।
एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में मुख्य गेट के पास ही पीताबंरा फार्मेसी नाम से मेडिकल स्टोर है। शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे अचानक मेडिकल स्टोर में लगे एसी में शार्ट सर्किट हो गया और उसमें आग लग गई। दुकानदार बाहर निकल आए और शोर मचा दिया। थोड़ी देर में ही मेडिकल स्टोर से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा। पास में ही इमरजेंसी का वार्ड है।
धुआं वार्ड में पहुंचने लगा। इसके बाद मरीज और तीमारदार डर गए। तीमारदार मरीजों को लेकर बाहर निकल आए। गंभीर मरीज बेड पर ही रह गए। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में मरीज वार्ड से बाहर निकल आए हैं। उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments