आगरा में हाइटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट, कमांडो की गई जान

आगरा, 12 मई। यहां वायुसेना स्टेशन के निकट गुरुवार की देर रात पैराशूट जम्पिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मलपुरा थाना क्षेत्र में पैराशूट जम्पिंग के दौरान कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया। पुलिस ने बताया कि कमांडो अंकुर शर्मा को उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलपुरा के ड्रॉपिंग जोन से दूर पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया, जिसके बाद हाईटेंशन लाइन से कमांडो नीचे गिरे। ये देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि कमांडो अंकुर शर्मा जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।
जम्मू-कश्मीर निवासी नेवी में कमांडो अंकुर शर्मा पैराशूट जंप की ट्रेनिंग के लिए गत दिनों आगरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन आए थे। गुरुवार रात 11.30 बजे करीब अंधेरे में शुरू हुई जंप की ट्रेनिंग में शामिल हुए थे। एयरफोर्स स्टेशन से हवाई जहाज में सवार होने के बाद उन्होंने मलपुरा ड्रॉपिंग जोन के ऊपर छलांग लगाई। करीब आठ हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद वह सकुशल नीचे उतर रहे थे। तभी तेज हवा के चलते उनका पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से भटक गया। अंधेरा होने के चलते अंकुर कुछ समझ नहीं पाए। इस बीच उनका पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से दो किमी दूर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में उलझ गया। लाइन में उलझते ही पैराशूट में आग लग गई। इससे कमांडो अंकुर भी बुरी तरह घायल गए। मामले की जानकारी मिलते ही सेना के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए अंकुर को तुरंत मिलिट्री हॉस्पीटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान अंकुर की मौत हो गई। मलपुरा पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। इसके बाद शव घर के लिए भेजा जायेगा।
_____________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments