खबरें आगरा की.....
आगरा, 10 मई। एमजी रोड पर सूरसदन तिराहे के निकट एक एंबुलेंस में आज बुधवार की सायं अचानक आग लग गई। इससे एमजी रोड पर हड़कंप मच गया, मरीज की जान सांसत में आ गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे नगर निगम के उप नगर आयुक्त विकास सेन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और अपने कार्यालय से फायर फाइटिंग उपकरण मंगा कर आग बुझाने में जुट गए।
अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। यह आग फिरोजाबाद से यहां एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए मरीज को लेकर एंबुलेंस में लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस कर्मी ने जलती सीट को एम्बुलेंस से बाहर खींचा। चालक का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इस एंबुलेंस की महिला मरीज को 112 एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
_________________
आगरा। टोरन्ट पावर के कार्यालय शंकर प्लाजा, जीवनी मंडी पर यूपीईआरसी मासिक विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेशनल चैम्बर के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने भाग लिया। विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को रखा गया। सभी समस्याओं जैसे डीओ पार्किंग (फ्यूज स्पार्किंग), संयंत्र हस्तांतरण (नाम परिवर्तन), नवीन कनेक्शन की स्वीकृति, भार वृद्धि की स्वीकृति, पावर फैक्टर की समस्या (अग्रिम जमा राशि का समायोजन) आदि समस्याओं का निस्तारण विद्युत अधिकारियों द्वारा किया गया।
बैठक में टोरन्ट पावर की ओर से उपाध्यक्ष शैलेश देसाई, महाप्रबंधक विमर्श पंडित, दक्षिणांचल से अधीक्षक अभियंता विकास बघेल तथा चैम्बर की ओर से विद्युत प्रकोष्ठ के को-चेयरमैन रवीन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सदस्य संजय गोयल, रितेश गोयल, एस. पी. कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे।
_________________________
आगरा। हाथरस रोड पर बन रहे प्रदेश के पहले ’फ्लैटेड इंडस्ट्री काम्पलेक्स का प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने दौरा किया। उनके साथ लघ़ु उद्योग भारती के भुवेश अग्रवाल, विजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता यशपाल सिंह, वास्तुविद अजीत फौजदार एवं अन्य अधिकारीगण भी थे।
राकेश गर्ग ने कहा कि लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले चार मंजिला काॅम्प्लेक्स में 156 लघु उद्योग इकाइयां लगेंगी। कॉम्प्लेक्स में टीटीजेड श्रेणी अनुमन्य उद्योग प्रदूषण रहित लग सकेंगे। वर्षा जल संचय के लिए प्लांट लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा कांप्लेक्स अगली अप्रैल तक तैयार हो जाने की उम्मीद है।
___________________________
आगरा। कानपुर की जे एन टी क्रिकेट लीग में शहर निवासी मनीष शर्मा के नौ वर्षीय पुत्र अग्रिम शर्मा का चयन हो गया है। अग्रिम दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बतौर ओपनिंग बल्लेबाज मैदान में उतरते हैं।अग्रिम शर्मा सन फ्लावर पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच के छात्र हैं और राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
संकल्प सेवा संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि अग्रिम के पिता मनीष शर्मा संकल्प रक्तदान के अध्यक्ष हैं एवं खुद भी क्रिकेट के खिलाड़ी हैं।
________________________
Post a Comment
0 Comments