ट्रेड फेयर में झूला झूलने को लेकर जमकर मारपीट
आगरा, 10 मई। थाना ट्रांस यमुना के कालिंदी विहार में चल रहे ट्रेड फेयर में मंगलवार रात को एक परिवार झूला झूलने के लिए गया था। इस दौरान झूला झूलने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया और मेले में ही जमकर मारपीट होने लगी।
एक अन्य परिवार भी मेले में मौजूद था। उस परिवार के एक व्यक्ति ने जब मारपीट का वीडियो बनाना शुरू किया तो दबंग लोग उसे गाली देने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अर्जुन चौहान पुत्र श्याम सिंह चौहान बसेरा कॉलोनी नगला रामबल और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ दबंगों ने मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया।
सोशल मीडिया पर मारपीट का 14 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित अर्जुन की तरफ से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मेले में दुकानदार और ग्राहकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था।
_________________________
10 अप्रैल से 10 मई तक थाना ट्रांस यमुना के कालिंदी विहार क्षेत्र में ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है। इसमें काफी दुकान है और तमाम झूले लगे हुए हैं। रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग यहां अपने परिवार के साथ खरीदारी करने व झूले झूलने आते हैं। मंगलवार देर रात को एक परिवार मेले में पहुंचा था उनके साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की।
वीडियो बनाने पर की मारपीट मौके पर मौजूद दूसरे परिवार के अर्जुन चौहान ने जब मारपीट का वीडियो बनाना शुरू किया तो दबंग उससे गाली गलौज करने लगे। अर्जुन ने जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने अर्जुन उसकी पत्नी रश्मि और 14 वर्षीय पुत्र रौनक के साथ मारपीट की। जिसकी वजह से अर्जुन और उसके परिवार को काफी चोट आई व अर्जुन का मोबाइल भी आरोपियों द्वारा छीन लिया गया।
Post a Comment
0 Comments