खबरें आगरा की......

शू कम्पोनेंट्स टेस्टिंग लैब स्थापना की मांग
आगरा, 12 मई। नेशनल चैम्बर भवन में शुक्रवार को हुई टेक्सटाइल्स, लैदर एण्ड शू कम्पोनेंट्स उद्योग विकास प्रकोष्ठ की बैठक में शहर में शू कम्पोनेंट्स टेस्टिंग के लिए लैब की स्थापना की मांग की गई। 
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि टेक्निकल अपग्रेडेशन पर सीएफटीआई के साथ कार्यक्रम कराया जायेगा। एफमैक द्वारा अक्टूबर माह में प्रस्तावित ’’मीट एट आगरा’’ में चैम्बर के सदस्यों को स्टाल लगाने हेतु छूट प्रदान करने तथा चैम्बर के सदस्यों को तकनीकी सत्र में प्रतिभाग करने के लिए सुझाव दिया जायेगा।
बैठक का संचालन करते हुए प्रकोष्ठ चेयरमैन अशोक अरोड़ा ने इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों एवं कार्य योजनाओं पर  चर्चा की। अम्बा प्रसाद गर्ग ने लैदर पार्क की प्रगति के लिए पहल करने का सुझाव दिया। अमित अग्रवाल तथा नारायण बहरानी ने भी विचार व्यक्त किए।
__________________
एडीए ने आजादनगर खंदारी में सील किए दो फ्लैट
आगरा। विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने शुक्रवार को हरीपर्वत वार्ड में दो फ्लैटों को सील कर दिया। दोनों फ्लैटों को अपार्टमेंट के स्टिल्ट फ्लोर पर अवैध रूप से बनाया गया था। वार्ड हरीपर्वत में शुक्रवार को एडीए की टीम ने निरीक्षण किया। यहां आस्था सहकारी आवास समिति लिमिटेड के प्रमोद कुमार अग्रवाल और मनोज जैन द्वारा खन्दारी में आजाद नगर गली नंबर-4 में खसरा नंबर-1182 (पार्ट) मौजा मऊ मुस्तकिल में दो फ्लैटों का निर्माण किया गया था। भवन के स्टिल्ट फ्लोर पर निर्मित दो फ्लैट को अवैध पाते हुए प्राधिकरण की टीम ने प्रवर्तन और सचल दस्ता की मदद से सील कर दिया।
एडीए ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-28क (1) के तहत की। आम तौर पर स्टिल्ट फ्लोर पार्किंग के लिए छोड़ा जाता है लेकिन पार्किंग स्थल पर फ्लैट बना दिए गए। आगरा विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। गुरुवार को एडीए ने ताजगंज वार्ड में भी दो स्थानों पर सीलबंद की कार्रवाई की थी।
_____________________
गुरुवर संगीत समारोह कल 
आगरा। गुरुवर संगीत समारोह शनिवार 13 मई को समय सायं पांच  बजे से संस्कृति भवन बाग फरजाना आगरा पर आयोजित किया गया है। 
समारोह में मथुरा, फरीदाबाद, ग्वालियर से पधार रहे शास्त्रीय संगीत कलाकार तथा भारतीय संगीतालय एवं ललित कला संस्थान आगरा के छात्र-छात्राओं द्वारा शास्त्रीय गायन और रागों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संगीत समारोह की अध्यक्षता डॉ प्रदीप श्रीवास्तव करेंगे। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर आशु रानी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता विजय पाल सिंह चौहान होंगे। भारतीय संगीतालय के प्राचार्य गजेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, कार्यक्रम में सुविख्यात समाजसेविका रानी सरोज गौरिहार तथा सुरेश चंद गुप्ता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।
_________________
लेडी लॉयल हॉस्पिटल परिसर में प्याऊ शुरू
आगरा। संकल्प सेवा संस्था की प्याऊ लेडी लॉयल हॉस्पिटल परिसर में शुरू की गई। प्याऊ की शुरुआत
प्रमुख अधीक्षका लेडी लॉयल, डॉ.सीमा मेहरा, राहुल पालीवाल, डा.पवन यादव, त्रिभुवन नारायण त्यागी ने की। इस दौरान शिरीन, मिनी फातिमा, संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
___________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments