जीएसटी में उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएगा नेशनल चैम्बर
आगरा, 14 मई। नेशनल चैम्बर भवन में रविवार को जीएसटी एवं बैंकिंग प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन विभागों से विपरीत कार्यवाहियों के नोटिस प्राप्त हो रहे हैं। विभागों द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
सदस्यों ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा जनरल सर्वे की सूचना दी गई है। इसमें सही एवं पंजीकृत इकाइयों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। जनरल सर्वे के सम्बन्ध में विभागीय दिशा निर्देशों, रणनीति एवं सर्वे की मंशा की जानकारी लेने के लिये जांच अधिकारियों की उपस्थिति में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 के साथ एक बैठक करेंगे और उनसे मांग की जायेगी कि पंजीकृत इकाइयों का उत्पीड़न न किया जाये।
बैठक में चर्चा हुई कि जीएसटी लागू करते समय असैसी की रेटिंग किये जाने की बात की गयी थी, जो आज तक नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में चैम्बर द्वारा मंत्रालय को अनुरोध भेजा जायेगा।
बैंकों के साथ में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में शीघ्र ही एक बैठक बैंक के हेड एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की जायेगी। बैठक में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जीएसटी प्रकोष्ठ चेयरमैन अमर मित्तल, बैंकिंग प्रकोष्ठ चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, सीए राजेश अग्रवाल, अनिल सिसोदिया, रितेश गोयल उपस्थित थे।
__________________
Post a Comment
0 Comments