58 वार्डों में जीती भाजपा, नई मेयर हेमलता ने बनाया नया कीर्तिमान

बसपा 27 पर जीती, सपा 3 और कांग्रेस एक और सिमटी, 11 निर्दलीय जीते
आगरा, 13 मई। नगर निगम के 100 वार्डों में सबसे अधिक प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के जीते हैं। बहुजन समाज पार्टी दूसरे नंबर पर रही। तीसरा स्थान निर्दलियों ने हासिल किया। 
सौ वार्डों में 58 में जीत हासिल करके भाजपा इस बार भी सबसे अधिक वार्ड जीतने वाली पार्टी बनी। दूसरे नंबर पर रही बसपा 27 वार्डों जीत हासिल करने में सफल रही। 11 वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। सपा को सिर्फ तीन वार्ड और कांग्रेस को मात्र एक वार्ड में जीत मिली। आम आदमी पार्टी खाली हाथ रही।
100 वार्डों के चुनाव परिणाम
भाजपा — 58 
बसपा — 27 
निर्दलीय — 11 
सपा — तीन 
कांग्रेस — एक।
________________
हेमलता दिवाकर कुशवाह की रिकॉर्ड जीत 
आगरा। नई मेयर भाजपा की हेमलता दिवाकर कुशवाह ने इन चुनावों में रिकॉर्ड जीत हासिल की है। महापौर सीट के लिए नगर निगम चुनाव में उन्होंने बसपा प्रत्याशी डॉ. हेमलता वाल्मीकि को 1,08,468 हजार वोटों से शिकस्त दी। भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को दो लाख, 67 हजार, 925 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बीएसपी प्रत्याशी डॉ. लता वाल्मीकि को एक लाख, 59 हजार, 457 वोट मिले। समाजवादी पार्टी को 47703, कांग्रेस को 18246 और आम आदमी पार्टी को कुल 7504 वोट मिले।
वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नवीन जैन जीते थे लेकिन उन्हें भी इतने वोट नहीं मिले थे, जितने आज हेमलता दिवाकर को मिले। वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ​के नवीन जैन को कुल 2,17,881 वोट मिले थे और वे मेयर चुने गए थे। दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दिगंबर सिंह धाकरे मैदान में थे जिन्हें 1,43,559 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के राहुल चतुर्वेदी रहे जिन्हें 49,788 वोट मिले थे। चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बशीर रहे थे जिन्हें कुल 35,243 वोट मिले थे। पांचवें नंबर पर कांग्रेस के विनोद बंसल रहे जिन्हें 22,554 वोट मिले थे।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments