आगरा निवासी अभिनेता स्पर्श की मां पहुंचीं थाने

आगरा, 17 अप्रैल। मूल रूप से ताजनगरी के निवासी और वर्तमान में मुंबई में रह रहे टीवी अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव की मां का विवाद एक बार फिर थाने पहुंचा है। उन्होंने पति, बड़े बेटे और बहू पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव का घर जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में हैं। उनकी मां ने अपनी शिकायत में कहा कि पति से विवाद चल रहा है। दीवानी में मुकदमे विचाराधीन हैं। वह मजबूरी में छोटे बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं। वह अभिनेता है। वह मुकदमों की पैरवी के लिए आगरा आती रहती हैं। इस दौरान अपने घर में रुकती हैं। 15 अप्रैल को भी आई थीं। आरोप लगाया कि वह किचिन में चाय बना रही थीं। तभी पति, बड़ा बेटा और बहू आ गए। उन्होंने अभद्रता की। घरेलू सामान के बारे में पूछने पर गालीगलौज की।
अभिनेता के चाचा मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि उनके भाई पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। उनकी भाभी मकान पर कब्जा करना चाहती हैं। इसी वजह से आए दिन झूठे आरोप लगाती हैं।  थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मामला पारिवारिक है। इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी पति-पत्नी के बीच विवाद हो चुका है।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments