जयश्री राम हवा में नहीं उड़ेंगे उनका विरोध करने वाले उड़ जायेंगे-स्वामी रामभद्राचार्य
आगरा, 08 अप्रैल। कोठी मीना बाजार मैदान पर बनाए गए वृहद पंडाल में राम कथा कह रहे जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने शनिवार को कथा का वर्णन करने के दौरान कहा कि जयश्री राम हवा में नहीं उड़ेंगे उनका विरोध करने वाले उड़ जायेंगे। स्वामी जी कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार के नारे को लेकर विवाद को हवा दिए जाने पर प्रतिक्रिया कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "कुछ लोग मेरे खिलाफ पुलिस में एफआईआर कराने का प्रयास कर रहे हैं, मैंने ऐसी घुड़कियां बहुत देखी हैं। विरोध करने वाले याद रखें कि मैं अकेला नहीं हूं, देश के सौ करोड़ हिंदू और विदेशों में बसे 25 करोड़ हिंदू मेरे साथ हैं।"
उन्होंने जोर देकर कहा, "जब तक जीवन है, वैदिक भारतीय संस्कृति का प्रचार करूंगा। मैं इसी संस्कृति का वाहक हूं। जब भी हिंदुओं पर संकट पड़ेगा, मैं शास्त्रस्थ प्रमाण लेकर उपस्थित हो जाऊंगा।"
उन्होंने राजनेताओं से कहा कि वे कोठी मीनाबाजार का नाम बदल कर सीता बाजार कराने के लिए लिखा पढ़ी करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि कितनी पीड़ादायक है कि मुगल बादशाह अकबर के समय में कोठी मीना बाजार में हिंदुओं की लड़कियों को गाजर-मूली की तरह बेचा जाता था। आगरा पहले हिंदुओं के अपमान की धरती थी, लेकिन अब यह स्वाभिमान की धरती बनेगी। हिंदुओं की लड़कियों को बेचने के अपराध का दंड मिल रहा है और आगे भी मिलेगा।
स्वामी रामभद्राचार्य ने शनिवार को सीता जन्म और राम-सीता विवाह के प्रसंग का वर्णन किया। बेटियों को बेटों से श्रेष्ठ बताते हुए उन्होंने कहा कि बेटों के मुकाबले बेटियां बहुत कृतज्ञ होती है। वे शादी के बाद भी ससुराल में अपने मां-बाप की निंदा नहीं सुन सकती।
कथा में आज भी भाजपा के नेताओं का बोलबाला रहा। केन्द्रीय मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व अन्य नेतागण स्वामीजी को नमन करने और कथा सुनने पहुंचे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments