खबरें आगरा की...........

अक्षर की दूसरी पुस्तक 'वर्ल्ड ऑफ़ मैजिकल पॉवर्स' का विमोचन 
आगरा, 08 अप्रैल। ग्यारह वर्ष की आयु में पहली पुस्तक का लेखन करने वाले प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षर मिश्रा की दूसरी पुस्तक 'वर्ल्ड ऑफ़ मैजिकल पॉवर्स' का विमोचन आज शनिवार को विद्यालय परिसर में किया गया।
मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक सलीम आरिफ , विशिष्ट अतिथि गिरिजा शंकर, तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी डॉ.प्रतीप वी फिलिप ने शुभकामनाएंँ दीं। आगरा बुक क्लब की संस्थापक डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने अक्षर का साक्षात्कार लिया। छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि अक्षर एक विलक्षण प्रतिभा का बालक है। पुस्तक की संपादक व विद्यालय की शिक्षिका डॉ. रश्मि गांँधी को भी सम्मानित किया गया। निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने कहा कि अक्षर की 'वर्ल्ड ऑफ़ मैजिकल पॉवर्स' सभी उम्र के पाठकों की कल्पना को आकर्षित करेगी। 
लेखक के पिता शब्द मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मनीष व ईभा, रीता चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा, डॉ. नटवर, डॉ.शशांक, डिंपी मिश्रा आदि उपस्थित रहे। 
__________________________
सट्टा किंग संजय कालिया और अंकुश मंगल के आठ गुर्गे गिरफ्तार
आगरा, 08 अप्रैल। आईपीएल शुरू होते ही ताजनगरी में सटोरियों ने सट्टे की खाई बाड़ी का नेटवर्क शुरू कर दिया है। शहर के नामी सटोरियों के आठ गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टा किंग संजय कालिया और अंकुश मंगल को पुलिस ने नामजद किया है। संजय कालिया के बेटे की रविवार को शादी है और शादी में करोड़ों रुपये का खर्च किया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी पर शिकंजा कसने जा रही है। अंकुश मंगल फिलहाल जेल से ही नेटवर्क चला रहा है।
थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की शास्त्रीपुरम स्थित शेखर रेजीडेंसी में राजीव चोपड़ा के घर पर आईपीएल मैचों में सट्टे का काम किया जा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर राजीव और उसके साथी संदीप को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु नाम से ऐप डाउनलोड किया हुआ था और इसी ऐप के जरिए सट्टे का भाव देकर सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे थे।
उनके मोबाइल में सट्टे की बुकिंग करने की रिकार्डिंग मिली हैं। आरोपियों के पास से 32 हजार की नकदी भी बरामद हुई है। आरोपियों ने संजय जैन उर्फ संजय कालिया के लिए काम करने की बात कबूल की है। पुलिस ने बुकी संजय कालिया, टोनी सिंधी और मनीष बुकी को भी नामजद किया है। आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
______________________
भीमनगरी का प्रतिनिधिमंडल मिला मंत्री और डीएम से
आगरा, 08 अप्रैल। भीम नगरी समारोह आयोजन समिति दौरेठा के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास सेवापुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य और जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल से मुलाकात कर भीम नगरी में विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भीम नगरी क्षेत्र में आने वाली सड़कों व रोड पर स्ट्रीट लाईट व प्रकाश व्यवस्था के कार्य, 100 फूटा रोड पर स्थित पुलिया के उठान का कार्य, 100 फूटा रोड पर ही आगरा विकास प्राधिकरण की जमीन पर लोगों के अबैध कब्जे व अतिक्रमण को खाली कराने, अवधपुरी से शुक्ला मार्केट तक सड़क का डामरीकरण कराने तथा भीम नगरी क्षेत्र में स्थित अवधपुरी, नीलगीरी इत्यादि पार्कों के सौन्दर्यीकरण एवं अम्बेडकर वाटिका में रंगाई पुताई, मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था को शीघ्र पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था कराने हेतु आग्रह किया गया, जिससे कि भीम नगरी का भव्य आयोजन सकुशल सम्पन्न किया जा सके। 
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि समस्त विकास कार्यों को समय से पूर्ण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समस्त शेष बचे विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भीम नगरी आयोजन समिति के महामंत्री वीर सिंह कोरवाल सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
_________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments