खबरें आगरा की...........

अंशुल गुप्ता शीर्ष 100 वकीलों में सूचीबद्ध 
आगरा, 13 अप्रैल। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शरद गुप्ता के भतीजे अधिवक्ता अंशुल गुप्ता को फोर्ब्स इंडिया पत्रिका द्वारा देश के शीर्ष 100 वकीलों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। 
डा शरद गुप्ता ने बताया कि चयन समिति में न्यायमूर्ति मदन लोकुर, न्यायमूर्ति एके सीकरी, न्यायमूर्ति एपी शाह, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी, वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा, अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि आदि शामिल थे। 
अंशुल गुप्ता रियल एस्टेट, इन्सॉल्वेंसी बैंकरप्सी कोड, पर्यावरण कानूनों से संबंधित कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रमुख काम करते हैं। वह सरकारी पीएसयू, बैंकों और विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी संगठनों में सूचीबद्ध हैं। अंशुल गुप्ता स्टेट यूनिवर्सिटी ल्योन फ्रांस से एलएलएम हैं। 
________________________

नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से कटरा तक चलाई जाये
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद को एक पत्र लिखकर आगरा से जम्मू या कटरा तक के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन या सुपरफास्ट ट्रेन को चलाए जाने की मांग की है।
संगठन के नेताओं ने कहा है कि आगरा एक पर्यटक नगरी है और यहां पर काफी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं जो यहां से देश के अन्य शहरों जैसे-दिल्ली, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, चंडीगढ़, जम्मू तवी, कटरा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन वर्तमान में आगरा से इन स्टेशनों पर यात्रियों को यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन की मारामारी रहती है जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और यात्रियों को अपनी यात्रा करने के लिए आगरा के बजाय दिल्ली से जाकर गाड़ी पकड़नी पड़ती है जिससे आगरा के आसपास जिलों के यात्रियों को दिल्ली आने जाने में अतिरिक्त 4 से 5 घंटे का समय खराब करना पड़ता है। मई, जून का महीना पर्यटक का महीना रहता है और अधिक संख्या में रेल यात्री जम्मू और वैष्णो देवी यात्रा के लिए जाते हैं। इसलिए आगरा से जम्मू व कटरा के लिए प्रतिदिन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन या वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए जिससे अधिक से अधिक संख्या में रेल यात्री यात्रा कर सकें और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि हो।
मांग करने वालों में आगरा मंडल व्यापार संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, कृष्ण कुमार गोयल, राजेश गोयल, रिंकू अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, पंकज अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, धीरज मोहन सिंघल, दुर्ग विजय सिंह, रमाशंकर शर्मा,  बब्बू साहनी,  संजीव खंडेलवाल, रमेश वाधवा, पारस जैन, सुरेंद्र आहूजा, प्रमोद गोयल, चंद्र मोहन खंडेलवाल, इं. महेंद्र सिंह वर्मा, हिमांशु सचदेवा, अनिल सिंघल आदि शामिल हैं।
__________________

सिकंदरा पुलिस ने परीक्षा सॉल्वर गैंग दबोचा 
आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने उपनिरीक्षक और समकक्ष सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 
डीसीपी सिटी विकास कुमार और एसीपी मयंक तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारों अभियुक्तों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा में अनुचित साधनों, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, उपकरण का कपट पूर्ण प्रयोग कर परीक्षा कराने का गिरोह संचालित करने का आरोप है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर आनंद शाही, निरीक्षक अपराध उत्तम चंद पटेल और कांस्टेबल भूरा सिंह शामिल रहे।
_______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments