सपा ने आगरा महापौर पद के लिए ललिता जाटव को बनाया प्रत्याशी
फिलहाल सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि भारतीय जनता पार्टी किसको लेकर आएगी। बहुजन समाज पार्टी किसे घोषित करेगी, आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी सूची में बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से पं. तुलसी राम शर्मा, वाराणसी से ओपी सिंह, आगरा से ललिता जाटव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां पूर्व विधायक और गाजियाबाद से नीलम गर्ग पत्नी पीएन गर्ग को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है।
बताया गया है कि ललिता जाटव के पति शिक्षा विभाग में है। वे स्वयं गृहणी हैं। सभी पार्टीजन उनके साथ हैं।
_____________________
Post a Comment
0 Comments