कोहरे में आगरा और आसपास तीन हादसे

एक व्यक्ति की जान गई, विदेशियों समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल
आगरा, 10 जनवरी। कड़ाके की सर्दी के साथ पड़ रहे कोहरे के कारण लगभग रोजाना ही सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। जिले में और यमुना एक्सप्रेस- वे पर मंगलवार की सुबह तीन हादसे हुए। इनमें एक व्यक्ति की जान चली गई और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में छह विदेशी शामिल हैं।
आगरा-जगनेर मार्ग पर सरेन्धी चौराहा के नजदीक घने कोहरे के कारण एक ईको कार अवैध खनन करने वाले डंपर से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गम्भीर है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य हादसे में यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल के निकट विदेशी टूरिस्टों को आगरा घुमाने ले जा रहा टेम्पो ट्रैवलर कोहरे के कारण कंटेनर से टकरा गया। इस दुर्घटना में छह विदेशी पर्यटकों सहित आठ लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विदेशी पर्यटकों को ताजमहल देखना था। हादसे में न्यूयार्क निवासी लुइस (58), एंड्रिया (56), करला (60), केटी (22), रोहण्डा (52), पोल (53) और आर्यनगर, दिल्ली निवासी ड्राइवर सुभाष तथा परवांश मोहल्ला, दिल्ली निवासी परिचालक हरप्रीत सिंह घायल हो गये।
तीसरा हादसा आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर छलेसर के पास हुआ। यहां कोहरे में दो ट्रक आपस में भिड़ गए। ट्रकों में टक्कर होने के बाद पीछे आ रहे वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में एक ट्रक चालक को चोटें आई हैं।
_________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments