खबरें आगरा की.............
आगरा, 09 नवम्बर। रेलवे अब स्टेशनों के साथ ट्रेनों के कोच में भी सफाई पर ध्यान देने जा रहा है। कोच में मूंगफली के छिलके या फिर चाकलेट का रैपर सीट के नीचे फेंकने वालों पर 100 से 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
ट्रेनों के कोचों की निगरानी ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (टीटीई) द्वारा की जाएगी। सीट के आसपास गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाने पर सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया जा सकता है। स्वच्छता अभियान के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। स्टेशनों पर लगातार इसकी घोषणा भी कराई जाएगी। इससे कोच साफ रहेंगे।
आम तौर पर यह देखा गया है कि ठंड में अक्सर लोग मूंगफली अपने साथ लेकर सफर करते हैं। मौका मिलते ही सीट पर यात्री मूंगफली खाने लगते हैं और छिलकों को सीट के नीचे फेंकते रहते हैं। ऐसे में कोच जल्द गंदे हो जाते हैं। कई बार यात्री बचा खाना या फिर कागज के टुकड़े भी फेंक देते हैं।
____________________
आगरा। स्वास्थ्य विभाग ने सिजेरियन डिलीवरी से प्रसूता की मौत के मामले में श्री महालक्ष्मी हास्पिटल, बोदला का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि हास्पिटल में सिजेरियन डिलीवरी झोलाछाप ने कराई थी। पुलिस की मदद से झोलाछाप को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
बीसलपुर, अकोला निवासी 23 वर्षीया पूजा को प्रसव पीड़ा होने पर विगत 27 अगस्त को श्री महालक्ष्मी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। सिजेरियन डिलीवरी आपरेशन से प्रसव से बेटे को जन्म दिया। इलाज के दौरान 31 अगस्त को प्रसूता की मौत हो गई। परिवारजनों के हंगामा करने पर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विगत 13 सितंबर को छापा मारा, हास्पिटल में इलाज पर रोक लगा दी थी। हास्पिटल संचालक धर्मेंद्र ने बयान दिया कि सिजेरियन डिलीवरी सर्जन डा. अजय अग्रवाल और एनेस्थेटिस्ट डा. ज्योति द्वारा कराई गई थी।
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डा. ज्योति ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने आपरेशन नहीं किया। हास्पिटल के आपरेशन थिएटर के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच की गई, आपरेशन के समय डा. अजय अग्रवाल हास्पिटल में दिखाई नहीं दिए। श्री महालक्ष्मी हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। अभी जांच चल रही है, अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज में आपरेशन के दौरान तीन लोग अंदर जाते हुए दिखाई दिए। इन तीनों को चिन्हित किया जा रहा है, इसमें से एक टेक्नीशियन बताया जा रहा है। इनके द्वारा आपरेशन किया गया।
आगरा। थाना कमला नगर पुलिस ने शहर से महंगी गाड़ियों काे चाेरी करने के बाद फर्जी कागजात तैयार दूसरे राज्यों में बेचने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आज बुधवार को दक्षिणी बाईपास पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए भूरा उर्फ भुट्टन उर्फ कप्तान पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह नौगांव थाना छाता जिला मथुरा का रहने वाला है।
भूरा उर्फ भुट्टन उर्फ कप्तान अपने अन्य गैंग के सदस्यों के साथ डिमांड पर लग्जरी गाड़ियां स्कार्पियों, क्रेटा, फॉर्च्यूनर आदि की चोरी करने करता था। गिरोह गाड़ी का पिछला दरवाजा पेचकस जैसी वस्तु से तोड़कर डिवाइस के माध्यम से नकली चाबी गाड़ी में बैठ कर तैयार करते। डिवाइस के माध्यम से ही गाड़ी में चाबी की प्रोग्रामिंग तैयार करते थे। जिससे गाड़ी स्टार्ट हो जाती थी।
गाड़ी चोरी करते समय यह लोग पहचान छुपाने के लिये अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आते थे। अपने मोबाइल फोनों को बंद कर देते थे। गाड़ी चुराकर टोल व कैमरों से बचने के लिए गांव देहात के रास्ते से होकर जाते थे।
भूरा उर्फ भुट्टन ने बताया कि उसके गिरोह ने आगरा से भी लग्जरी गाड़ियां चोरी की हैं। जिसमें 8-10 गाड़ी चोरी करने में वह भी गिरोह के साथ था। गिरोह ने कमला नगर से पांच गाड़ियां जिनमें से दो फॉर्च्यूनर, दो क्रेटा व एक स्कार्पियो गाड़ी चोरी की थी। इसके अलावा सिकंदरा, हरीपर्वत, लोहामंडी आदि स्थानों से कई गाड़ियां चोरी की थी।
_____________________
आगरा। दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में मंगलवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आगरा में भी ये झटके महसूस किए गए। रात 1:57 बजे तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई।
नेपाल के दोती जिले में भूकंप के बाद एक घर गिरने से लगभग 2:12 बजे तीन लोगों की मौत हो गई। कई इलाकों में तो एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। इसके बाद फिर 3:15 बजे फिर 3.6 की तीव्रता पर भूकंप महसूस किया गया।
Post a Comment
0 Comments