खबरें खेल जगत की.......

छलेसर कैंपस ने जीती कोर्फबॉल चैंपियनशिप
आगरा, 09 नवंबर। डा भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में छलेसर कैंपस विजेता बना। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम ने आरबीएस कालेज की टीम को 9-7 से हराया।
प्रतियोगिता में चार महाविद्यालयों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उदघाटन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेलकूद परिषद के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ मोहम्मद अरशद ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता डॉ सुशांत अग्रवाल नेशनल कोच, डॉ अमृता, पर्यवेक्षक डॉ सुनील बाबू चौधरी डॉ रुचि श्रीवास्तव, डॉ नितेश शर्मा, डॉ महेश फौजदार, डॉ पुरुषोत्तम मयूरा, ऋषि जैन, डॉ नीरज जौहरी, डॉ नरदेव तोमर उपस्थित रहे। आयोजन सचिव डॉ के.एन हुसैन ने सभी अतिथियों का आभार किया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ जयदीप शर्मा ने किया।
दस नवम्बर को प्रातः समय 11 बजे डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर परिसर में महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसके मुख्य अतिथि कुल सचिव डॉ विनोद कुमार होंगे।
________________________
जिला भारोत्तोलन चैम्पियनशिप शुरू 
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज बुधवार से जिला भारोत्तोलन चैम्पियनशिप शुरू हो गई। प्रतियोगिता में पहले दिन सब जूनियर, जूनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग के मुकाबलों की धूम रही।  
प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गजल गायक एवं यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग टीम के पूर्व कप्तान सुधीर नारायण ने किया। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश श्रीवास्तव थे। 
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रश्वरी किरण ने मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर स्वागत किया। ब्लॉक पीटीआई एत्मादपुर शशिप्रभा द्वारा विशिष्ट अतिथि का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के महासचिव हरदीप सिंह हीरा के अनुसार, प्रतियोगिता के निर्णायकों में सत्येंद्रश्वरी किरण, सुभाष प्रताप व विमल कुमार शामिल हैं।
____________________
आगरा की रमा कुशवाहा का टीम इंडिया में चयन  आगरा। गोयनका चाहर अकादमी की प्रशिक्षु रमा कुशवाहा का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम (अंडर-19) में हुआ है। वह वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगी।
दीपक चाहर और राहुल चाहर के बाद रमा कुशवाहा गोयनका चाहर एकेडमी की तीसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम का प्रतिनिधि करेंगी। कोच लोकेंद्र सिंह चाहर ने बताया की रमा एक बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।
_______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments