भुट्टो ने किए सौ करोड़ रुपये सरेंडर
आगरा, 08 नवम्बर। आयकर विभाग की चार दिन चली छापामार कार्रवाई में बसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने एक सौ करोड़ की आय सरेंडर की है। इनमें नकद राशि, सोने-चांदी के जेवरात व जमीन-जायदाद में निवेश शामिल है। इसके अलावा माल के आपूर्तिकर्ता के बैंक खाते से बड़ी नकद राशियों का लेन-देन किए जाने के मामले भी सामने आए हैं।
गौरतलब है कि मीट एक्सपोर्टर व बसपा नेता पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो और उनके भाइयों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने शनिवार की सुबह छापेमारी शुरू की थी। भुट्टो के एचएमए ग्रुप 18 परिसरों पर यह कार्रवाई की गई। भुट्टो के आवास, भाई के आवास, उसके रिश्तेदारों के आवास, फैक्ट्री, स्लॉटर हाउस, एचएमए ग्रुप के हैड ऑफिस और अन्य स्थानों पर छापा मारा गया।
यह कार्रवाई आज मंगलवार को चौथे दिन शाम को पूरी हो पाई। प्रतिष्ठानों से मिले कागजात में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में निवेश, कच्चे बिल, पशुओं के कटान और राजनीति से लोगों से जुड़े भुगतान का ब्योरा मिला।
बता दें कि पूर्व विधायक भुट्टो का एचएमए ग्रुप देश का तीसरा मीट एक्सपोर्टर है। एचएमए ग्रुप का करीब 40 देशों में मीट और 99 तरह के उत्पादों का एक्सपोर्ट का कारोबार है।
पाकिस्तान से संदिग्ध कनेक्शन नहीं
इस बीच आयकर विभाग के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि भुट्टो या उनके भाई का पाकिस्तान से कोई संदिग्ध कनेक्शन सामने नहीं आया है। सूत्रों ने एक दिन पहले चर्चा में आईं इस प्रकार की खबरों को कोरी अटकलबाजी करार दिया। सूत्रों ने माना कि विधायक या उनके परिवारीजनों की पाकिस्तान में कोई रिश्तेदारी हो सकती है, लेकिन कोई संदिग्ध मामला नहीं दिखा।
___________
Post a Comment
0 Comments