खबरें आगरा की............

विजयनगर कालोनी में फाउंटेन का लोकार्पण 
आगरा, 08 नवम्बर। महापौर नवीन जैन ने आज सोमवार को विजयनगर कालोनी स्थित विजय क्लब के पास तिकोनिया पर फाउंटेन का लोकार्पण किया। इस दौरान पार्षद और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। 
रंग-बिरंगी रोशनी वाले फाउंटेन का लोकार्पण हो जाने से आस-पास क्षेत्र में रौनक जगमगा उठी। महापौर नवीन जैन ने बताया कि फाउंटेन की लागत लगभग नौ लाख, छह हजार रुपये है। इसका रखरखाव पांच साल के लिए निजी कंपनी को दिया गया है। इस मौके पर पार्षद नेहा गुप्ता, आलोक आर्य, मनोज माहेश्वरी, समीर चतुर्वेदी, मुकेश सोलंकी, दीपक गोयल, मुकुल चतुर्वेदी, डॉ संजय प्रसाद, छोटे लाल बंसल, सपना गुप्ता और विजय क्लब से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे।
______________
'इंपैक्ट ऑफ कोविड-19' पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
आगरा। दयालबाग शिक्षण संस्थान में आज सोमवार को 'इंपैक्ट ऑफ कोविड-19' इस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के कुलसचिव प्रो आनंद मोहन थे।मुख्य वक्ता प्रो उमेश होलानी, पूर्व उपकुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर ने मानवीय मूल्यों के महत्व विषय पर अपने विचार रखें। विशिष्ट अतिथि प्रो आर सी गुप्ता, महारानी लक्ष्मीबाई आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर एवं प्रो मुकेश जैन, डीन रिसर्च, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ रहे। देश- विदेश के वक्ता ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़े।
संचालन डॉ निशीथ गौड़ एवं डॉ कविता रायजादा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो वी के गंगल, संकाय प्रमुख, वाणिज्य संकाय, डीईआई ने किया। 
_____________________
दयालबाग में 1008 दीपों की आभा
आगरा। देव दीपावली के अवसर पर दयालबाग में महिलाओं ने करीब दो किमी के क्षेत्र में दीपदान किया। महिलाओं ने कल्याणी हाईट्स से बूढ़ी का नगला तक और मंगलम स्टेट से सौ फुटा जीवन ज्योति, सरला बाग, सरला बाग एक्सटेंशन तक दीपमाला सजायीं। कार्यक्रम संयोजक बांकेबिहारी धाम निवासी श्वेता अग्रवाल व विनीता मित्तल ने बताया कि देव-दीपावली को सामूहिक रूप से मनाने के लिए क्षेत्र की महिलाओं ने प्रयास किया। पूरे क्षेत्र में 1008 दीपों से अधिक प्रज्जवलित किये गए। 
________________________

सब जूनियर, जूनियर, सीनियर भारोत्तोलन नौ को
आगरा। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन नौ नवम्बर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के आधार पर जिला भारोत्तोलन टीम का चयन भी किया जाएगा। सचिव हरदीप सिंह हीरा ने कहा है कि सभी खिलाड़ी अपने साथ नगर निगम से बना हुआ आयु प्रमाण पत्र एवं हाईस्कूल की मार्कशीट और आधार कार्ड सभी ओरिजिनल एवं सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी साथ लेकर आएं।
सभी खिलाड़ियों का बॉडी वेट नौ नवंबर को ही प्रातः सात बजे किया जाएगा
_______________________
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर विभिन्न आयोजन
आगरा। सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 8 नवम्बर को मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में गुरुद्वारा माईथान पर प्रातः सात बजे से दोपहर 2.30 बजे तक मनाया जाएगा। यह जानकारी समन्वयक बंटी ग्रोवर ने दी।
गुरुद्वारा गुरु के ताल पर भी कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। सम्पूर्ण गुरुद्वारा परिसर मनोहारी विद्युत सज्जा द्वारा सजाया जाएगा। रात 8.30 बजे लगभग प्रदूषण रहित आतिशबाजी की जायेगी। इस अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी की चरण पादुका के संगत को दर्शन करवाए जाएंगे।
_______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments