कार हड़पने की आरोपी दिव्या चौहान, अमित चौधरी भाजयुमो से पदमुक्त

आगरा, 06 अक्टूबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बृज क्षेत्र मंत्री दिव्या चौहान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दिव्या चौहान पर गाड़ी को बेचने का सौदा कर ग्राहक से लगभग 27.25 लाख रुपये लेने के बावजूद गाड़ी न देने और उनके साथ मारपीट करने के आरोप के मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। भाजयुमो ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष द्वारा जारी हुए पत्र में दिव्या चौहान को पद मुक्त कर दिया गया है।
पूर्व में कई मामले में विवादित रहे भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के महामंत्री अमित चौधरी को भी पद मुक्त कर दिया गया है। आरोप है कि अमित चौधरी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई अवैध कार्य को अंजाम दिया।
दिव्या चौहान और उसके भाई उपदेश चौहान के खिलाफ फार्च्यूनर गाड़ी का सौदा करने के मामले में बमरौली कटारा निवासी रिहान खान ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि कार का सौदा 30.25 लाख रुपये में किया था। उससे 27.25 लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन कार नहीं दी। 
थाना खंदौली में दिव्या चौहान, उपदेश, अमित सिंह और रिषभ सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही दिव्या चौहान और उसका भाई फरार हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर दिव्या चौहान ने खुद को बेकसूर बताया था लेकिन पुलिस जांच में यह मामला फर्जी निकला। पीड़ित और उसके दोस्तों से मारपीट कर दबाव में यह वीडियो बनाई गई थी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments