खबरें आगरा की-1..................

ये हैं आगरा की कालोनियां, नरकपुरी, दुर्गंधशील कालोनी, बदबू विहार, घिनौनानगर, कीचड़नगर
आगरा। दौरेठा, अवधपुरी, अलबतिया रोड की छह कॉलोनियों के लोगों ने समस्याओं के निदान न होने पर त्रस्त होकर कॉलोनियों के नाम ही बदल दिए। अवधपुरी का नाम रख दिया नरकपुरी, पंचशील कॉलोनी का नाम दुर्गंधशील कॉलोनी, मान सरोवर कॉलोनी हो गई नाला सरोवर कॉलोनी। इसी तरह बदबू विहार, घिनौना नगर और कीचड़ नगर कॉलोनी का नाम रखकर उनके बोर्ड लगा दिए हैं। इन कॉलोनियों के नाम के पुराने साइनेज की जगह फ्लैक्स पर नए नाम लिखवा कर लगा दिए गए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सांसद और विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाने के साथ अपने मकान बिकाऊ होने के पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं। 
 इन छह कॉलोनियों के लोगों ने नाम बदलकर इसे नवीन आगरा की नई कॉलोनियों की पहचान बताया है, जहां सड़कों पर जलभराव है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हैं और अधूरे नालों के कारण घरों के सामने पानी भरा है। रही सही कसर जलनिगम ने सीवर और पानी की लाइन बिछाकर पूरी कर दी, जहां हर घर के सामने गड्ढे खुदे हैं और दो साल से मरम्मत तक नहीं कराई गई।
क्षेत्रीय लोगों ने शुक्रवार को हाथों में अपने मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सांसद तथा विधायक के लापता होने के पोस्टर घरों के बाहर चस्पा कर दिए। उनकी शिकायत है कि कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई। 
------------------------------------
नुनिहाई में पार्षद और विधायक के पुतले लगाये, "मैं निकम्मा, मेरी सरकार निकम्मी"
आगरा। यमुना पार नुनिहाई में पिछले दिनों हुई बारिश में जिला उद्योग केंद्र के सामने सड़क धंस गई थी। सड़क धंसने के बाद गहरा गड्ढा हो गया। दस दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी सड़क पूरी तरह सही नहीं हुई तो आक्रोशित लोगों ने गड्ढे में स्थानीय पार्षद और विधायक के पुतले लगा दिए। इन पर लिख दिया, "मैं निकम्मा, मेरी सरकार निकम्मी।"
रात के अंधेरे में आए दिन वाहन चालक गड्ढे के चलते दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। पास में सीवर ओवरफ्लो कर रहा है। ल आक्रोशित लोगों ने उस जगह पर सीतानगर स्थानीय पार्षद जितेंद्र वर्मा और विधायक डॉ. धर्मपाल का पुतला लगा दिया है। लोगों ने पार्षद के पुतले पर पोस्टर भी चिपका दिए हैं। लोग इन पुतलों की वीडियो बना रहे हैं। वार्ड 50 सीतानगर के पार्षद जितेंद्र वर्मा का कहना है कि सड़क पीडब्लूडी की है। इसके लिए उनके और विधायक के स्तर पर पीडब्लूडी को पत्र लिखा जा चुका है। 
---------------------------

भाजपा विधायक पर अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
आगरा। जिले में फतेहाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक छोटेलाल वर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है। मामले में विधायक ने थाना शमसाबाद में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
छोटेलाल वर्मा का दो अक्टूबर को एक किसान की झोली में 50 रुपये डालने का वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान ठाकुर ऋषभ जादौन के नाम से एक फेसबुक यूजर ने विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। शुक्रवार को भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा ने थाना शमसाबाद में स्क्रीनशॉट लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी।
विधायक की शिकायत पर पुलिस ने विधायक को धमकी देने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
------------------------

सेंट पीटर्स में हुआ बी वर्ल्ड कॉमर्स फेस्ट
आगरा। दलाल स्ट्रीट में पहुंचे तो कई व्यापारी, लेकिन कुछ ने सब कुछ गंवा दिया तो कुछ ने पांच लाख के करोड़ों बना दिए। यह दलाल स्ट्रीट थी सेंट पीटर्स कालेज में आयोजित बी वर्ल्ड कॉमर्स फेस्ट की एक प्रतियोगिता और व्यापारी थे फेस्ट में भाग लेने आए विद्यार्थी।
दलाल स्ट्रीट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को वर्च्युअल पांच-पांच लाख रुपये दिए गए। जिन्हें स्टॉक मार्केट में लगाना था। पल-पल पर बदलते कम्पनियों के भाव और नफा नुकसान की जद्दोजहद ने भावी व्यापारियों को बहुत कुछ सिखाया। फेस्ट का शुभारम्भ मेजर जनरल राजेश कुन्द्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य फादर एन्ड्रू कोरिया व कॉमर्स वर्ग के विभागाध्यक्ष मनीष मगन भी मौजूद थे। 
---------------------------

डायबिटीज रोगियों में अधिक होता है वैस्कुलर बीमारियों का खतरा
आगरा। यदि आप लगभग 10 वर्ष से डायबिटीज से पीड़ित हैं तो आपको सामान्य लोगों के बजाय 25 प्रतिशत वैस्कुलर बीमारियों (खून की नलों में रुकावट) का खतरा अधिक है। यदि 15 वर्ष से डायबिटीज है तो यह प्रतिशत आपमें 40 तक बढ़ चुका है। डायबिटीज की राजधानी माना जाने जाने वाले भारत में लगभग 70 मीलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। जिसमें लगभग 8 प्रतिशत लोग खून की नलियों में रुकावट की समस्या से पीड़ित हैं।
यह बात व वैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्यों में एक चेन्नई से आए डॉ. शेखर ने अपने लैक्चर में बताई। होटल ताज कन्वेन्शन में आयोजित द वस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया की 29वीं राष्ट्रीय कार्यशाला में आज 60 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए व वैरिकोज वेन्स, डायलिसिस के मरीजों के लिए बनाया जाने वाले एवी फिस्टुला, एरोटिक एनेयुरिज्म, डीप वेन थ्रोमबोसिस, डायबिटिक फुट अल्सर जैसे विषयों पर लेक्चर हुए।
---------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments