पीएलआई हर सेक्टर के लिए नहीं तथापि फुटवियर पर विचार होगा-पीयूष गोयल

गुणवत्ता नियंत्रण करें तो आगरा में फुटवियर का क्लस्टर बनाने पर भी विचार 
केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री ने उद्यमियों को दिये छह सुझाव
तीन दिवसीय फुटवियर फेयर मीट एट आगरा शुरू, 225 स्टॉल्स सजीं
आगरा, 07 अक्टूबर। केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज शुक्रवार को कहा कि देश में लागू उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएं (पीएलआई) प्रत्येक सेक्टर के लिए नहीं हैं, तथापि फुटवियर उद्योग से जुड़े लोग यदि सभी आंकड़े लेकर आएं तो उनका मंत्रालय फुटवियर उद्योग को पीएलआई में शामिल कराने पर चिंतन करेगा और उपयुक्त कार्यवाही की जायेगी।
गोयल आज यहां मथुरा रोड पर स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेले "मीट एट आगरा" को नई दिल्ली से वर्चुअली सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्यमियों का आह्वान किया कि वे 'हाई वैल्यू' के उत्पादों की भी योजना बनाएं, ताकि देश को नई पहचान मिल सके। इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग और उद्यमियों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम उनका मंत्रालय करेगा।
गोयल ने कहा कि उद्यमी यदि गुणवत्ता नियंत्रण का प्रयास करें तो आगरा में फुटवियर का क्लस्टर बनाने पर भी विचार किया जा सकता है। सरकार सत्रह सौ करोड़ रुपये की लागत से उद्योगों के आधुनिकीकरण व तकनीक पर जोर देने का काम कर रही है। 
केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री ने इस दौरान फुटवियर उद्यमियों को छह सूत्री सुझाव भी दिये। (1) गुणवत्ता मानक पर चिंता करें तो उद्योग का विश्वस्तरीय जुड़ाव बढ़ेगा। (2) अपने उत्पादों की वैश्विक ब्रांडिंग करें, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में भारत की पहचान बढ़ाएं। (3) फुटवियर कम्पोनेंट में आत्मनिर्भर बनें। (4) विदेशों से मुक्त व्यापार समझौतों को बढ़ावा देने। ड्यूटी फ्री व्यापार को प्रोत्साहन के प्रयास किये जायें। इसमें मंत्रालय भी निरन्तर प्रयास करेगा। (5) पर्यावरण, श्रमिकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा पर भी ध्यान दें। (6) फुटवियर में गैर लैदर टिकाऊ उत्पादों को बढ़ावा दिया जाये।
इससे पहले उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय कानून व न्याय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल ने फुटवियर उद्योग को पीएलआई में शामिल किए जाने की मांग केंद्रीय मंत्री गोयल के समक्ष रखी। उन्होंने आगरा में भी एक छोटा मेगा पार्क स्थापित किये जाने पर जोर दिया।
राहु, केतु व शनि की आगरा पर वक्र दृष्टि
प्रो. बघेल ने कहा कि राहु, केतु व शनि की आगरा पर वक्र दृष्टि लग गई है। एक ओर टीटीजेड की बंदिशें हैं तो सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी भी बन्दिशें लगा रहे हैं। उन्होंने ताजमहल के पांच सौ मीटर दायरे में नये प्रतिबन्धों की चर्चा करते हुए कहा कि ताजमहल भी जरूरी है और ताजनगरी वासी भी। कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करनी होगी।
इन्होंने भी किया सम्बोधित
उदघाटन समारोह को उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक चौधरी बाबूलाल, सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा, पूर्व चेयरमैन अकील अहमद, राकेश गर्ग, नीरज गर्ग, मोतीलाल जैन, दलजीत कथूरिया ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने फेयर की विस्तार से जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ए एस राना ने सभी का आभार जताया।
225 स्टालों पर सजे उत्पाद, विदेशी भी शामिल
मीट एट आगरा आयोजन में भारत सहित 45 देशों के प्रदर्शक 225 स्टालों के माध्यम से अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे है। इसमें ब्राजील, अर्जेनटिना, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ताइवान, चीन आदि सम्मिलित हैं। 
------इनको मिला अवार्ड-------
फुटवियर श्रेणी में उत्कृष्टता
• गोपाल गुप्ता, गुप्ता एचसी ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड
• गौतम मेहरा, लाइनर्स शूज़
• सौरभ लांबा, लांबा फुटवियर इंडस्ट्रीज
• कुलवीर सिंह, रोजर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड
कम्पोनेंट्स श्रेणी में उत्कृष्टता
• गौतम मोहन एवं गौतम मोहन वर्सटाइल ऑपरेशन्स  
• कपिल पलवर, डीएसएम सोल  
• मयंक अग्रवाल, रूपमाया प्रा. लि. 
• अनिल मगन श्रॉफ सेल्स कारपोरेशन  
तकनीकी सत्र में दिग्गज देंगे व्याख्यान 
तीन दिवसीय फेयर के दूसरे दिन आठ अक्टूबर को तकनीकी सत्र आयोजित होगा जिसमें भारत व दुनिया के अन्य देशों से आए इंडस्ट्री के दिग्गज अपने अनुभव साझा करेंगे, वहीं कॉलेजों के छात्रों को इंडस्ट्री एक्स्पोजर भी मिलेगा जिससे युवाओं में उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। 
-----------------------




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments