धन्यवाद! अब तक पांच लाख से अधिक बार पढ़ा गया "न्यूज-नजरिया"

बन्धुवर,
आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन के साथ शुरू की गई "न्यूज-नजरिया" ब्लॉगस्पॉट/वेबसाइट की यात्रा मात्र आठ माह में नये कीर्तिमान की ओर बढ़ गई है। मुझे यह बताते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है कि इस अल्प अवधि में आप जैसे सुधि पाठकों ने रीडरशिप की गणना को पांच लाख के पार पहुंचा दिया है। यह गणना हम नहीं, स्वयं गूगल जैसी वेबसाइट नियंत्रक संस्थाएं करती हैं।
छोटे से दायरे के साथ शुरू हुआ यह खबरों का कारवाँ अब विस्तृत रूप लेने लगा है। इन आठ महीनों के दौरान हमने आप तक सटीक खबरें पहुंचाने का प्रयास किया है। इस "न्यूज-नजरिया" ब्लॉग/वेबसाइट के माध्यम से जहाँ आगरा जिले और आसपास की प्रमुख खबरों को प्रतिदिन आप तक पहुंचाया जा रहा है, वहीं नजरिया के रूप में विचारकों के लेख भी आप तक पहुंचाये जा रहे हैं। सभी खबरों और लेखों को आपने हाथों-हाथ लिया है।
सोशल मीडिया ऐसे दौर से गुजर रहा है, जहाँ लोग मोबाइल फोन या वेबसाइट पर प्राप्त खबरों पर आसानी से यकीन नहीं करते हैं। इस कठिन चुनौती के बीच "न्यूज-नजरिया" आप तक भरोसेमंद खबरें पहुंचा रहा है। अभी तक हम ऐसी खबरों से बिल्कुल दूर रहे हैं जो बाद में मात्र अफवाह या कयास सिद्ध हुईं। इससे आपका हमारे प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है। आपके निरन्तर बढ़ रहे भरोसे से हमारा उत्साह भी बढ़ा है। न्यूज-नजरिया का प्रयास रहेगा कि इस भरोसे को बनाये रखते हुए सटीक और भरोसेमंद खबरें, लेख/विचार आप तक पहुंचाते रहें।
इस ब्लॉग/वेबसाइट के शुरू होने के साथ ही कुछ मित्रों ने शुभकामनाओं और विज्ञापन के माध्यम से सम्बल प्रदान किया और आज भी कर रहे हैं, उन सभी का भी आभार। आप सभी का स्नेह इसी प्रकार पल्लवित होता रहे।
- संजय तिवारी

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments