खबरें आगरा की...... News At A Glance

अधिवक्ताओं ने की आयकर प्रावधानों पर चर्चा
आगरा। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आज आयकर स्टडी सर्किल की बैठक राज्य वस्तु एवं सेवाकर कार्यालय जयपुर हाउस स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
उद्घाटन भाषण में आयकर स्टडी सर्किल के चेयरमैन अनिल सहगल ने आयकर में होने वाले परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हम समय रहते अपने आपको कानून के हिसाब से परिवर्तित करते रहेंगे तो निश्चित ही हम करदाता को लाभ पहुंचा सकते हैं। 
वक्ताओं में रुचि अग्रवाल ने टीडीएस के नियमों से अवगत कराया। शशांक अग्रवाल ने री-असेसमेंट में होने वाली कार्यवाही की व्याख्या की। मनु कुलश्रेष्ठ ने आयकर अधिनिमय में सेक्शन 179 में होने वाले परिवर्तनों को समझाया। गगन बघेल ने विभाग द्वारा परिवर्तित किए गए रिटर्न आईटीआर-यू पर चर्चा की। 
अध्यक्षीय उद्बोधन में सतीश चन्द्र गुप्ता ने कहाकि अधिवक्तीय पेेशे को बरकरार रखने के लिए शासन द्वारा निरन्तर किए जा रहे अधिनियमों में परिवर्तनों से अपने आपको अपडेट करना होगा।
महासचिव मनोज शर्मा ने बताया कि समय-समय पर परिवर्तित हो रही तकनीकी प्रक्रिया से सभी लोग जूझ रहे हैं। इस प्रक्रिया को अपने ज्ञानवर्द्वन के बल पर हराना होगा। 
चर्चा में अनिल आदर्श जैन, सुनील कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मधु कुलश्रेष्ठ, के एन द्विवेदी, रूप किशोर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, संचिता अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विशाल बिंदल, राजीव चंदेल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल मौजूद थे। 
-------------------------

मधुमेह रोगियों का होम्योपैथी से निःशुल्क इलाज 17 से
आगरा। नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर कुबेरपुर में मधुमेह रोगियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इसके लिए 17 जुलाई से एक शिविर लगाया जा रहा है। मरीजों को भर्ती करके होम्योपैथी दवा से इलाज किया जाएगा। दावा है कि सात दिन के इलाज में मधुमेह नामक रोग जड़ से समाप्त हो जाएगा।
नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. प्रदीप गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक मधुमेह रोगियों को डराते हैं,  जीवनभर दवा खिलाते हैं, इंसुलिन इंजेक्शन लगवाते हैं और खान-पान पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगा देते हैं। तमाम तरह की पैथोलॉजी जांचें भी करवाते रहते हैं। इसके बाद भी मधुमेह रोग ठीक नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मधुमेह रोगियों को डराना बंद किया जाना चाहिए।
डॉक्टर गुप्ता के अनुसार होम्योपैथी पद्धति से अब तक हजारों लोगों को मधुमेह से छुटकारा दिला चुके हैं। हकीकत तो यह है कि मधुमेह कोई बीमारी नहीं है। यह जीवनशैली का विकार है और कोई इसे बदलना नहीं चाहता है। खान-पान की आदत को बदलने के स्थान पर दवाओं के नाम पर जहरीले रसायन दिए जा रहे हैं जिनका व्यक्ति आदी हो जाता है। मरीज आजीवन दवा खाता हुआ लुटता रहता है।
शिविर के बारे में जानकारी प्रातः 8 बजे से शाम चार बजे तक नेमिनाथ हॉस्पिटल, कुबेरपुर, आगरा के स्वागत पटल पर आकर कर सकते हैं। मोबाइल नम्बर 9837247775, 9837247776 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-------------------------
डीईआई में मास्टर ट्रेनर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम 
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सामाजिक आधार पर अनुसंधानिक भागीदारी हेतु मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जुलाई तक प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों से आए 32 प्रतिभागियों को विशिष्ट प्रशिक्षकों के द्वारा उन्नत भारत कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए उसकी सामाजिक उपादेयता और उसके अंतर्गत किए जाने वाले नवाचार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
दिनांक 15 जुलाई के कार्यक्रम के अंतर्गत 8 प्रशिक्षकों और 32 प्रतिभागियों के साथ दयालबाग़ शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पीके कालरा, कुलसचिव प्रोफेसर आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष स्नेह बिजलानी एवं उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक प्रोफेसर अक्षय सत्संगी उपस्थित थे।
-------------------------
शिवाजी महाराज पर फिल्म की शूटिंग
आगरा। यहां लाल किले के अंदर आज छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म की शूटिंग की गई। मोती महल, जेल, मीना बाजार, लाल किले का मुख्य द्वार समेत कई लोकेशन पर शूटिंग हुई। फिल्म का नाम  शिव प्रताप बताया गया है।
फिल्म में बॉलीवुड एक्टर यतीम तारेकर औरंगजेब की भूमिका में हैं। औरंगजेब मुगल साम्राज्य का छठा शासक था, जिसने अकबर के बाद सबसे अधिक समय तक राज्य किया था। आगरा में यह पहली मराठी फिल्म की शूटिंग है।
फिल्म में आगरा के अलावा मथुरा और फिरोजाबाद के भी कलाकारों ने उपस्थित दर्ज कराई है। मुगल राज्य के सरदारों, राजस्थान के सरदारों, मराठा सरदारों के रूप में आगरा के कलाकारों में रंगकर्मी अरुण सिंह धनगर, पंकज शर्मा, दीपक सेन, बॉबी भाई, शिवांजल शर्मा, शक्ति सिंह, मनोज गुप्ता, अनिल अरोड़ा, कालीचरण, चरक सिंह, रजिया खान, रेखा खन्ना आदि शामिल हैं।
-------------------------
रसोई गैस लीक होने से युवती की जलकर मौत
आगरा। थाना इरादत नगर क्षेत्र के गांव गढ़ी उद्द्दा पुरा में रसोई गैस लीक होने से एक युवती की जलकर मौत हो गई। 
रेवती प्रसाद की पुत्री नीरज शुक्रवार लगभग 11 बजे रसोई में चाय बनाने के लिए गई थी। रसोई में रखा हुआ गैस सिलेंडर पहले से ही लीक कर रहा था। इसकी परिवार में किसी को जानकारी नहीं थी। जैसे ही नीरज ने चाय बनाने के लिए गैस जलाई तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली और नीरज बुरी तरह से झुलस गई।
परिवार के लोग को जानकारी हुई तो पड़ोसियों के साथ मिलकर आग बुझाई और नीरज को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
हादसे की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और कानून कार्रवाई कर नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
-------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments